comscore

8GB RAM, 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाले Realme 12 Pro+ और Realme 12+ पर छूट, पाएं धांसू ऑफर

8GB RAM 5000mAh BAttery 50MP Camera Realme 12 Pro Plus 5G Realme 12 Plus on discount in flipkart sale check price in india specs features : Realme के इन दोनों स्मार्टफोन्स को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है।

Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: May 06, 2024, 05:59 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Realme 12+ 5G (1)zoom icon
19

Flipkart Big Saving Days Sale 2024

फ्लिपकार्ट सेल 2024 में स्मार्टफोन्स को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। रियलमी 12 प्रो प्लस और रियलमी 12 प्लस 5G को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। इन फोन्स पर हजारों रुपये की छूट मिल रही है।

Realme 12+ 5G (2)zoom icon
29

Realme 12 Pro+ और Realme 12+ 5G Display

रियलमी के इस दोनों स्मार्टफोन को 6.7 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इन स्क्रीन का पिक्सल रेजलूशन 2412 x 1080, रिफ्रेश रेट 120Hz तक, पीक ब्राइटनेस 500 nits और स्क्रीन टू बॉडी 93 प्रतिशत है।

Realme 12+ 5G (3)zoom icon
39

Realme 12 Pro+ और Realme 12+ 5G Specs

दोनों स्मार्टफोन्स के दो वेरिएंट होते हैं। फोन के बेस वेरिएंट में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलता है। टॉप वेरिएंट 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है।

Realme 12+ 5G (5)zoom icon
49

Realme 12 Pro+ और Realme 12+ 5G Camera

ये स्मार्टफोन्स ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। प्रो वेरिएंट में 50MP + 8MP + 64MP रियर के साथ 32MP सेल्फी कैमरा और दूसरे फोन में 50MP + 8MP + 2MP रियर कैमरा सेटअप के साथ 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Realme 12+ 5G (6)zoom icon
59

Realme 12 Pro+ और Realme 12+ 5G Battery

इन दोनों स्मार्टफोन्स में 5000mAh की बैटरी दी गई है। चार्जिंग के लिए फोन्स में USB Type-C पोर्ट दिया गया है।

Realme 12 Pro+ 5G (3)zoom icon
69

Realme 12 Pro+ और Realme 12+ 5G SoC

रियलमी के ये दोनों स्मार्टफोन अलग-अलग प्रोसेसर के साथ आते हैं। प्रो वेरिएंट में Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। Realme 12+ 5G फोन MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर के साथ आता है। दोनों फोन्स Android 14 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करते हैं।

Realme 12 Pro+ 5G (2)zoom icon
79

Realme 12 Pro+ और Realme 12+ 5G Price

Realme 12 Pro+ की कीमत 29,999 रुपये से शुरू है। फोन का टॉप वेरिएंट 31,999 रुपये में आता है। Realme 12+ 5G की शुरुआत 20,999 रुपये से शुरू है। फोन का टॉप वेरिएंट 21,999 रुपये में आता है।

Realme 12 Pro+ 5G (1)zoom icon
89

Realme 12 Pro+ और Realme 12+ 5G Offer

Realme 12 Pro+ को सेल में खरीदने पर 3000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं, Realme 12+ 5G फोन पर 2000 रुपये की छूट है। ये ऑफर्स केवल SBI के कार्ड से पेमेंट करने पर मिलेंगे।

Realme 12 Pro+ 5Gzoom icon
99

Realme 12 Pro 5G