comscore

8GB RAM, 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ आया Moto Edge 50 5G, देखें फर्स्ट लुक

8GB RAM 5000mAH Battery 50MP Camera Moto Edge 50 5G First look top feature launch price first sale discount offer specs features: तगडे़ फीचर्स के साथ आया मोटो का नया फोन।

Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Aug 01, 2024, 12:39 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Moto Edge 50 (6)zoom icon
18

Moto Edge 50 Display

इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का Super HD+ pOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 2712 x 1220, टच सैंपलिंग रेट 360Hz, पीक ब्राइटनेस 600 nits और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 93.35 प्रतिशत है।

Moto Edge 50 (5)zoom icon
28

Moto Edge 50 Camera

फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का मेन कैमरा, 13MP का दूसरा और 10MP का तीसरा सेंसर शामिल है।

Moto Edge 50 (4)zoom icon
38

Moto Edge 50 SoC

फोन में Snapdragon 7 Gen 1 Accelerated Edition प्रोसेसर दिया गया है। यह Android 14 पर बेस्ड OS पर रन करता है।

Moto Edge 50 (3)zoom icon
48

Moto Edge 50 Spec

Motorola Edge 50 स्मार्टफोन को एक ही वेरिएंट में लाया गया है। इसमें 8GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।

Moto Edge 50 (2)zoom icon
58

Moto Edge 50 Battery

फोन में 5000Ah की बैटरी दी गई है। यह 15 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। चार्जिंग के लिए फोन में USB Type-C पोर्ट मिलता है।

Moto Edge 50 (1)zoom icon
68

Moto Edge 50 Other features

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है। फोन डुअल स्टीरियो स्पीकर और Dolby Atmos सपोर्ट के साथ आता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Moto Edge 50zoom icon
78

Moto Edge 50 Price

फोन को भारतीय बाजार में 27,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन Jungle Green, Koala Grey और Peach Fuzz में लाया गया है।

Moto Edge 50 (7)zoom icon
88

Moto Edge 50 Offer

इसकी सेल 8 अगस्त, 2024 को दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी। फोन की बिक्री Flipkart के जरिए की जाएगी। पहली सेल में Axis और IDFC बैंक के कार्ड पर डिस्काउंट मिलेगा।