Published By: Mona Dixit| Published: Mar 10, 2023, 02:55 PM (IST)
इस 5G स्मार्टफोन में 6.4 इंच का Full HD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल 2400x1080 रेजलूशन, टच सैंपलिंग रेट 360Hz, स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90.8 प्रतिशत और रिफ्रेश रेट 90Hz है।
फोन के 2 वेरिएंट आते हैं। बेस वेरिएंट में 6GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। वहीं, 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलता है। हैंडसेट Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है।
Realme Narzo सीरीज का यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा से लैस है। इसमें 48MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP का तीसरा सेंसर लगा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है।
स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन Hyper Blue और Hyper Black ऑप्शन में आता है। यह Android 12 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।
फोन अमेजन पर 17,980 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहा है। वैसे इसकी शुरुआती कीमत 20,999 रुपये है। साथ ही 500 रुपये का कूपन डिस्काउंट भी है। इतना ही नहीं HBSC बैंक के कार्ड पर 5 प्रतिशत का डिस्काउंट भी है।