Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Mar 30, 2023, 01:20 PM (IST)
वीवो एक्स 80 स्मार्टफोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। सुरक्षा के लिए हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा दी गई है।
पावर के लिए Vivo X80 में MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 8GB RAM और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। वहीं, यह फोन एंड्रॉइड 12 पर काम करता है।
वीवो ने इस मोबाइल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 50MP का एक और 12MP के दो अन्य लेंस दिए गए हैं। इसके अलावा, सेल्फी के लिए हैंडसेट में 32MP का कैमरा मिलता है।
वीवो एक्स 80 स्मार्टफोन में 4500mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है। इसको 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। कनेक्टिविटी के लिहाज से हैंडसेट में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।
वीवो का यह फ्लैगशिप फोन ऑफिशियल वेबसाइट पर 54,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। HDFC के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 3500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, डिवाइस पर नो-कॉस्ट ईएमआई और 15 दिन की रिप्लेसमेंट की सुविधा दी जा रही है।