comscore

80W फास्ट चार्जिंग और 50MP कैमरा वाले Vivo फोन को कम भाव में ले आएं घर, मिल रहा बंपर ऑफर

80W fast charging 50MP camera Vivo V30 discount deal price specifications: वीवो वी30 को सस्ते में खरीदने का मौका है। फोन पर जबरदस्त डील मिल रही है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: May 12, 2025, 01:17 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Vivo V30 (7)zoom icon
18

Vivo V30 Battery

वीवो वी30 स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसको 80W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसके जरिए डिवाइस तेजी से चार्ज किया जा सकता है। इसका वजन 186 ग्राम है और इसका बैक-पैनल ग्लास का बना है।

Vivo V30 (2)zoom icon
28

Vivo V30 Screen

Vivo V30 में 6.78 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और रेजलूशन 2800 × 1260 पिक्सल है। इसकी पीक ब्राइटनेस 2800 निट्स है। सुरक्षा के लिए हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है।

Vivo V30 (6)zoom icon
38

Vivo V30 Sensor

Vivo V30 में Accelerometer, Ambient Light, Proximity, E-compass और Gyroscope मिलता है।

Vivo V30 (3)zoom icon
48

Vivo V30 Camera

Vivo V30 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें AF+OIS सपोर्ट करने वाला 50MP का मेन लेंस लगा है। इसका अपर्चर f/1.88 है। इसके अलावा, सेटअप में 50MP का वाइड एंगल सेंसर दिया गया है। इसका अपर्चर f/2.0 है।

Vivo V30 (5)zoom icon
58

Vivo V30 Chipset

वीवो वी30 5जी स्मार्टफोन में Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें एंड्रॉइड 14 से लैस Funtouch OS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।

Vivo V30zoom icon
68

Vivo V30 Storage

Vivo V30 में कंपनी जरूरी फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट स्टोर करने के लिए 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें 8 जीबी रैम मिलती है। इसके अलावा, फोन में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम कार्ड स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर मिलते हैं।

Vivo V30 (1)zoom icon
78

Vivo V30 1

Vivo V30 (4)zoom icon
88

Vivo V30 Offers

IDFC, SBI, FEDERAL, YES, Kotak या Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड से फोन खरीदने पर 2000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। इस हैंडसेट पर 1,200 रुपये प्रति माह की दर पर EMI दी जा रही है। इस पर 21,674 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।