comscore

80W फास्ट चार्जिंग, 50MP कैमरा और AMOLED डिस्प्ले वाले Vivo T3 Ultra पर बड़ी छूट, 7 हजार सस्ते में खरीदें

80W fast charging 50mp camera amoled display Vivo T3 Ultra 5g huge discount flipkart offer check here: वीवो टी3 अल्ट्रा क्लासी फोन है, जिसे भारी छूट पर खरीदा जा सकता है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jun 21, 2025, 01:07 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Vivo T3 Ultra (5)zoom icon
18

Vivo T3 Ultra Platform

Vivo T3 Ultra 5G Android 14 बेस्ड Funtouch OS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन को IP68 की रेटिंग दी गई है। इसके साथ फोन में MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर मिलता है।

Vivo T3 Ultra (6)zoom icon
28

Vivo T3 Ultra Storage

वीवो का यह स्मार्टफोन Lunar Gray और Frost Green कलर में अवेलेबल है। इस स्मार्टफोन में 256GB स्टोरेज दी गई है। हालांकि, इसकी स्टोरेज को बढ़ाया नहीं जा सकता है। इसके अलावा, फोन में 12GB तक रैम मिलती है।

Vivo T3 Ultrazoom icon
38

Vivo T3 Ultra Battery

वीवो टी3 अल्ट्रा में 5500mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जिसे 80W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इस डिवाइस का बैक-पैनल ग्लास का बना है। इसकी डायमेंशन 16.416cm ×7.493cm ×0.758cm और वजन 192 ग्राम है।

Vivo T3 Ultra (7)zoom icon
48

Vivo T3 Ultra Camera

Vivo T3 Ultra स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसका पहला लेंस 50MP का Sony IMX921 लेंस है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट करता है। इसके साथ सेटअप में दूसरा 8MP का वाइड एंगल लेंस दिया गया है।

Vivo T3 Ultra (2)zoom icon
58

Vivo T3 Ultra Display

कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजलूशन 2800 × 1260 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इसकी स्क्रीन की लोकल पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है।

Vivo T3 Ultra (3)zoom icon
68

Vivo T3 Ultra Other Specs

इस 5जी मोबाइल फोन में 50MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। डेटा सुरक्षित रखने के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक दिया गया है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाईप-सी पोर्ट, वाईफाई, जीपीएस और ब्लूटूथ जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।

Vivo T3 Ultra (1)zoom icon
78

Vivo T3 Ultra Price

Vivo के इस स्मार्टफोन का 12GB+256GB स्टोरेज मॉडल फ्लिपकार्ट पर लिस्ट है। इसकी असली कीमत 35,999 रुपये है, लेकिन 4000 रुपये के डिस्काउंट के बाद अब यह 31,999 रुपये में मिल रहा है।

Vivo T3 Ultra (4)zoom icon
88

Vivo T3 Ultra Discount

इस फोन पर 3000 रुपये की बैंक छूट दी जा रही है। इस तरह कुल 7 हजार के डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकता है। इसके अलावा, मोबाइल फोन पर 2,012 रुपये प्रति माह की EMI और एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।