Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jul 18, 2025, 11:56 AM (IST)
OPPO F29 Pro स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7300 Energy ऑक्टा-कोर प्रोसेसर लगा है। इसके साथ Arm Mali-G615 GPU भी दिया गया है। बेहतर फंक्शनिंग के लिए हैंडसेट में Proximity, Ambient light और Accelerometer जैसे अहम सेंसर भी मिलते हैं।
OPPO ने इस स्मार्टफोन को 6000mAh की जंबो बैटरी के साथ बाजार में उतारा है। इसको 80W फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है।
ओप्पो के इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का वाइड एंगल लेंस मौजूद है। इसका अपर्चर f/1.8 है और इसे ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन का सपोर्ट मिला है। इसके अलावा, सेटअप में 2MP का मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है।
ओप्पो एफ29 प्रो के फ्रंट में 16MP का कैमरा लगा है। इसका अपर्चर f/2.4 है। इस हैंडसेट में Video, Portrait, Night, Panorama, Dual-view video, Sticker, Time-lapse, Screen Fill Light, Retouch, Photo और HI-RES दिया गया है।
OPPO F29 Pro में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसका रेजलूशन 2412 × 1080 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और नॉर्मल ब्राइटनेस 600 निट्स है। इसमें फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।
ओप्पो के इस स्मार्टफोन की लंबाई 16.15cm, चौड़ाई 7.49cm और मोटाई 0.76cm है। इस डिवाइस का वजन 180 ग्राम है। इस डिवाइस में 12GB तक रैम और 256GB तक इंटनरल स्टोरेज मिलती है। इसमें OTG का भी सपोर्ट दिया गया है।
OPPO F29 Pro स्मार्टफोन भारतीय बाजार में दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इस फोन का 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट 27,999 रुपये में मिलता है। इसके 12GB+256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 29,999 रुपये रखी गई है।
क्रोमा पर ओप्पो का 5जी स्मार्टफोन 1800 रुपये तक के बैंक डिस्काउंट के साथ अवेलेबल है। इस मोबाइल फोन पर 1,318 रुपये की EMI ऑफर की जा रही है। इसके साथ हैंडसेट पर 23,799 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।