comscore

7550mAh बैटरी और Snapdragon 8s Gen 4 वाले POCO फोन की 2000 रुपये गिरी कीमत, खरीदने का सही समय

7550mAh battery Snapdragon 8s Gen 4 chip featured POCO F7 5G gets 2000 discount on Flipkart: पोको एफ 7 5जी को फ्लिपकार्ट से किफायती दाम में खरीदा जा सकता है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Nov 04, 2025, 11:37 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
POCO F7 5G (9)zoom icon
18

POCO F7 5G Chip

POCO F7 स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8s Gen 4 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इस चिप के साथ हैंडसेट में Adreno 825 GPU भी मिलता है। इसके अलावा, फोन में Android 15 पर काम करने वाला Xiaomi HyperOS 2 ऑपरेटिंग सिस्टम भी दिया गया है।

POCO F7 5G (15)zoom icon
28

POCO F7 5G Screen

कंपनी ने POCO F7 स्मार्टफोन में 6.83 इंच का OLED डिस्प्ले दिया है। इसका रेजलूशन 2800 x 1280 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इसका टच सैम्पलिंग रेट 2560Hz है। इसको Dolby Vision का भी सपोर्ट मिला है। इस पर Corning Gorilla Glass 7i भी लगाया गया है।

POCO F7 5G (14)zoom icon
38

POCO F7 5G Selfie Camera

पोको के इस स्मार्टफोन में 20MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है। इसका अपर्चर f/2.2 है। इस कैमरे से आप 1080p 60fps वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसमें स्लो-मोशन, नाइट, पोट्रेट और टाइम-लैप्स जैसे कैमरा फंक्शन भी मिलते हैं।

POCO F7 5G (8)zoom icon
48

POCO F7 5G Camera

शानदार फोटो क्लिक करने के लिए POCO F7 5G में 8MP के अल्ट्रा-वाइड एंगल के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ 4के 60fps वीडियो रिकॉर्ड करने की सुविधा मिलती है।

POCO F7 5G (13)zoom icon
58

POCO F7 5G Battery

POCO F7 5G स्मार्टफोन 7550mAh की बड़ी बैटरी से लैस है। इसको 90 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इसमें सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है। इसके अलावा, फोन में स्टीरियो स्पीकर भी दिए गए हैं।

POCO F7 5G (12)zoom icon
68

POCO F7 5G Connectivity

बेहतर कनेक्टिविटी के लिए पोको के स्मार्टफोन में 5जी, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है। इसको IP66+IP68+IP69 की रेटिंग मिली है। इसकी डायमेंशन 163.1 x 77.93 x 7.98mm है।

POCO F7 5G (10)zoom icon
78

POCO F7 5G Price in India

POCO F7 5G इस समय खरीदारी के लिए फ्लिपकार्ट पर लिस्ट है। इस स्मार्टफोन के 12GB+256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 30,999 रुपये है। इसकी कीमत 5000 रुपये की छूट शामिल है। इसकी असली कीमत 35,999 रुपये है।

POCO F7 5G (11)zoom icon
88

POCO F7 5G Offers

POCO F7 स्मार्टफोन पर 2000 रुपये का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा, हैंडसेट पर 1,518 रुपये प्रति माह की EMI दी जा रही है। साथ ही, 25,250 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।