Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jul 17, 2025, 01:42 PM (IST)
कंपनी ने पोको एफ 7 में बेहतरीन और स्मूथ फंक्शनिंग के लिए क्वालकॉम का Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर दिया है। इस डिवाइस में क्वालकॉम का Adreno 825 G जीपीयू मिलता है। इसके अलावा, फोन में 512GB तक स्टोरेज मिलती है।
पोको के इस स्मार्टफोन में 6.83 इंच का 1.5K रेजलूशन वाला एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 3200 निट्स है। इसमें Dolby Vision और HDR 10+ दिया गया है। इसका कॉन्ट्रास्ट रेश्यो 8000000:1 है।
शानदार फोटो क्लिक करने के लिए POCO F7 फोन में 50MP का कैमरा दिया गया है। इसको OIS + EIS का साथ मिला है। इसके अलावा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस भी मिलता है। इसका फील्ड ऑफ व्यू 120 डिग्री है।
यह 5जी स्मार्टफोन 7550mAh की बड़ी बैटरी से लैस है। इसमें 90W फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलती है। इसके साथ 22.5W रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी मात्र 26 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाती है।
यह मोबाइल फोन 20MP सेल्फी कैमरे के साथ आता है। इसका अपर्चर f/2.2 है। इस फोन में वी-लॉग मोड, शॉर्ट वीडियो, पैनोरामा, टाइम-लैप्स, AI वॉटरमार्क और मूवी फ्रेम जैसे काम के कैमरा फीचर्स दिए गए हैं।
POCO का यह स्मार्टफोन Ambient Light, Gyroscope, Accelerometer और Electronic Compass के साथ आता है। इस फोन में डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है।
POCO F7 की कीमत 31,999 रुपये है। इस प्राइस में 12GB+256GB स्टोरेज ऑप्शन मिलता है। इस फोन के 12GB+512GB स्टोरेज मॉडल को 33,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है।
POCO F7 को फ्लिपकार्ट से डेबिट व क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस हैंडसेट पर नो-कॉस्ट EMI दी जा रही है। हैंडसेट पर 25,050 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है।