comscore

7550mAh बैटरी, 24GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ POCO F7 5G भारत में लॉन्च, Realme-Oppo के छूटे पसीने

7550mAh battery 24GB RAM 512GB storge featured POCO F7 5G launched in India Top 5 Features price sale: पोको 7550mAh बैटरी वाला फोन मार्केट में ला चुका है। यहां देखें फोन के टॉप फीचर्स

Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Jun 24, 2025, 07:15 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
POCO F7 5G (2)zoom icon
18

POCO F7 5G Display

POCO F7 5G फोन में 6.83 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। वहीं, रेजलूशन 1280 x 2772 पिक्सल है। डिस्प्ले में 3200 nits की पीक ब्राइटनेस भी मिलती है।

POCO F7 5G (4)zoom icon
28

POCO F7 5G Performance

POCO F7 5G फोन Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर से लैस है। गेमिंग के दौरान फोन को ठंडा रखने के लिए 6,000mm2 3D IceLoop system दिया गया है।

Poco F7zoom icon
38

POCO F7 5G RAM

POCO F7 5G फोन में 24GB (12GB + 12GB) Turbo RAM मिलती है। वहीं, फोन की स्टोरेज 512GB की है।

POCO F7 5G (6)zoom icon
48

POCO F7 5G Camera

POCO F7 5G फोन में कंपनी ने डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसके साथ सेटअप में 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मौजूद है।

POCO F7 5G (3)zoom icon
58

POCO F7 5G Selfie Camera

POCO F7 5G में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

POCO F7 5G (1)zoom icon
68

POCO F7 5G Battery

POCO F7 5G फोन की बैटरी 7550mAh की है, जिसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इसमें 22.5W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।

POCO F7 5G (5)zoom icon
78

POCO F7 5G Price

POCO F7 5G फोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत 29,999 रुपये है। वहीं, 12GB RAM + 512GB स्टोरेज की कीमत 31,999 रुपये है।

POCO F7 5G (7)zoom icon
88

POCO F7 5G Sale

POCO F7 5G फोन की सेल 1 जुलाई से भारत में शुरू होगी। इसे आप Flipkart के जरिए दोपहर 12 बजे से खरीद सकेंगे। फोन पर HDFC बैंक कार्ड के जरिए 2000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।