Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: May 15, 2025, 01:24 PM (IST)
iQOO Z10 5G फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP का Sony IMX882 AI लेंस और 2MP का बोकेह सेंसर मौजूद है। इसके रियर फ्लैश भी दिया गया है। इसके कैमरे के जरिए एचडी वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
आइक्यू जेड10 5जी फोन 6.77 इंच के Amoled डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रेजलूशन 2392x1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इस फोन की डायमेंशन 16.340cm x7.640cm x0.789cm है। इसका वजन 199 ग्राम है।
उत्तम सेल्फी क्लिक करने के लिए आइक्यू के इस स्मार्टफोन में 32MP का कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर f/2.0 है। इस हैंडसेट में फोटो, नाइट, पोट्रेट, स्लो-मोशन, टाइम-लैप्स, प्रो, पैनो, अल्ट्रा एचडी और सुपरमून जैसे कैमरा फीचर दिए गए हैं।
आइक्यू का यह मोबाइल फोन 7300mAh की बड़ी बैटरी से लैस है। इसको 90W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। सुरक्षा के लिए हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है।
iQOO Z10 स्मार्टफोन में Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर, 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। वहीं, यह फोन एंड्रॉइड 15 पर काम करता है।
iQOO Z10 स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 5जी, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक, डुअल सिम स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इस डिवाइस में Accelerometer और Ambient Light जैसे सेंसर मिलते हैं।
ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन इंडिया पर iQOO Z10 का 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट 21,999 रुपये में मिल रहा है। इस फोन के 8GB+256GB और 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत क्रमश: 23,999 रुपये व 25,999 रुपये है।
SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 2000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। फोन पर 1,067 रुपये की ईएमआई दी जा रही है। हैंडसेट पर 20,550 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है।