comscore

7300mAh बैटरी, 16GB RAM और Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर के साथ OnePlus 15 भारत में लॉन्च, देखें First Look और Top Features

7300mAh battery 16GB RAM Snapdragon 8 Elite Gen 5 soc featued OnePlus 15 launched in India top features price and specs: वनप्लस 15 फोन भारत में फाइनली लॉन्च हो गया है। तस्वीरों में देखें फोन का फर्स्ट लुक और टॉप फीचर्स।

Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Nov 13, 2025, 08:09 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Oneplus 15 (5)zoom icon
18

OnePlus 15 Display

OnePlus 15 फोन में 6.78 इंच का flexible AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 165Hz का है। साथ ही इसका रेजलूशन 2772×1272 पिक्सल है। वहीं, इस डिस्प्ले में 1800 Nits तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है।

Oneplus 15 (4)zoom icon
28

OnePlus 15 Performance

OnePlus 15 फोन Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर से लैस है। साथ ही फोन Android 16 बेस्ड OxygenOS 16 के साथ आता है।

Oneplus 15 (6)zoom icon
38

OnePlus 15 RAM

OnePlus 15 फोन में 16GB RAM मिलती है। वहीं, फोन की स्टोरेज 512GB की है। कंपनी ने फोन में IP66, IP68, IP69 और IP69k रेटिंग दी है।

Oneplus 15 (3)zoom icon
48

OnePlus 15 Camera

OnePlus 15 में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 50MP का टेलीफोटो सेंसर मिलता है।

Oneplus 15 (8)zoom icon
58

OnePlus 15 Selfie Camera

OnePlus 15 में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Oneplus 15 (10)zoom icon
68

OnePlus 15 Battery

OnePlus 15 फोन की बैटरी 7300mAh की है, जिसके साथ फोन में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, फोन में 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।

Oneplus 15 (9)zoom icon
78

OnePlus 15 Price

OnePlus 15 के 12GB RAM व 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 72,999 रुपये है, जिसे आप 68,999 रुपये में खरीद सकेंगे। वहीं, दूसरी ओर 16GB RAM + 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 79,999 रुपये है, जिसे आप 75,999 रुपये में खरीद सकेंगे।

Oneplus 15 (7)zoom icon
88

OnePlus 15 Sale

OnePlus 15 फोन की सेल भारत में 13 नवंबर यानी आज रात 8 बजे से शुरू हो रही है। लॉन्च ऑफर की बात करें, तो फोन के साथ OnePlus Nord Buds 3 फ्री मिल रहे हैं। इस फोन में कंपनी ने Infinite Black, Sand Storm और Ultra Violet कलर ऑप्शन पेश किए हैं।