
Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Aug 11, 2025, 02:07 PM (IST)
Oppo K13 Turbo Pro 5G फोन में 6.8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120hz का है। वहीं, डिस्प्ले का रेजलूशन 2800 x 1280 पिक्सल है। साथ ही डिस्प्ले में 1600 Nits तक की ब्राइटनेस मिलती है।
Oppo K13 Turbo Pro 5G फोन Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर से लैस है। कंपनी इस फोन के साथ 2 साल तक का OS अपडेट प्रोवाइड कर रही है। वहीं, 3 साल तक का सिक्योरिटी पैच अपडेट प्राप्त होगा।
Oppo K13 Turbo Pro 5G फोन में कंपनी ने 8GB RAM व 12GB RAM के दो ऑप्शन मिलते हैं। वहीं, फोन की स्टोरेज 256GB की है।
Oppo K13 Turbo Pro 5G फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसके साथ 2MP का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है। कैमरे में OIS सपोर्ट मौजूद है।
Oppo K13 Turbo Pro 5G में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Oppo K13 Turbo Pro 5G फोन की बैटरी 7000mAh की है। इसके साथ कंपनी ने 80W सुपर फ्लैश चार्ज सपोर्ट मिलता है। कंपनी ने फोन में Bypass Power का भी सपोर्ट मौजूद है।
Oppo K13 Turbo Pro 5G फोन के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत 37,999 रुपये है। वहीं, 12GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत 39,999 रुपये है। यह फोन Midnight Maverick, Purple Phantom और Silver Knight कलर ऑप्शन में आया है।
Oppo K13 Turbo Pro 5G की सेल भारत में 15 अगस्त से शुरू होगी। इसे आप Flipkart व OPPO की वेबसाइट से खरीद सकेंगे। फोन पर 3000 रुपये का बैंक कार्ड डिस्काउंट मिलने वाला है।