Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Oct 14, 2025, 12:03 PM (IST)
Realme 15 में 6.8 इंच का OLED डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 2800×1280 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज और पीक ब्राइटनेस 6500 निट्स है। इस पर प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 7i लगाया गया है।
स्मूथ फंक्शनिंग के लिए कंपनी ने रियलमी 15 स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7300+ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इस डिवाइस में Mali-G615 MC2 GPU मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में Android 15 पर काम करने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम भी दिया गया है।
शानदार फोटो क्लिक करने के लिए Realme 15 5G स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन लेंस और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस मौजूद है। इसके जरिए 4K 30 fps वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
वीडियो कॉलिंग और सेल्फी क्लिक करने के लिए रियलमी 15 फोन में 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर 1/2.88 है। इसमें 4के वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा मिलती है। इसमें फोटो, वीडियो और पोट्रेट जैसे कैमरा फंक्शन मिलते हैं।
कंपनी ने Realme 15 स्मार्टफोन में 7000mAh की बड़ी बैटरी दी है। इस फोन को 80 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। इसको IP68+IP69 की रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि यह पानी में गिरने के बाद भी काम करेगा।
सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए Realme 15 5G में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है।
Realme 15 में 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है। इस हैंडसेट का 8GB+256GB स्टोरेज 27,999 रुपये और 12GB+256GB स्टोरेज 29,999 रुपये में मिल रहा है।
क्रेडिट और डेबिट कार्ड से रियलमी 15 को खरीदने पर 3000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस पर 1,469 रुपये की ईएमआई और 25,100 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।