Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: May 31, 2025, 11:07 AM (IST)
Realme GT 7 स्मार्टफोन में बेहतर काम करने के लिए MediaTek Dimensity 9400e प्रोसेसर दिया है। इसमें Arm Immortalis-G720 जीपीयू मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 512GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
रियलमी के नए स्मार्टफोन में 6.78 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसकी पीक ब्राइटनेस 6000 निट्स, रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और रेजलूशन 2780×1264 पिक्सल है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 93 प्रतिशत है।
Realme GT 7 स्मार्टफोन में 7000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। इसको 120W फास्ट चार्जिंग एडेप्टर से चार्ज किया जा सकता है। इस हैंडसेट में Proximity, Ambient light और E-compass जैसे अहम सेंसर मिलते हैं।
रियलमी जीटी 7 के फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलता है, जिसका अपर्चर f 2.4 है। इसमें नाइट, फोटो, पोट्रेट, स्लो-मोशन, एचडी और टाइम-लैप्स जैसे फोटोग्राफी फंक्शन दिए गए हैं। इसके अलावा, हैंडसेट में बेहतर साउंड के लिए OReality ऑडियो दिया गया है।
रियलमी जीटी 7 के फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलता है, जिसका अपर्चर f 2.4 है। इसमें नाइट, फोटो, पोट्रेट, स्लो-मोशन, एचडी और टाइम-लैप्स जैसे फोटोग्राफी फंक्शन दिए गए हैं। इसके अलावा, हैंडसेट में बेहतर साउंड के लिए OReality ऑडियो दिया गया है।
Realme GT 7 में सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, सिम कार्ड स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है। इस फोन का वजन 211 ग्राम है। इसकी लंबाई 162.42mm, चौड़ाई 76.13mm और डेप्थ 8.73mm है।
Amazon India पर Realme GT 7 फोन तीन स्टोरेज ऑप्शन 8+256, 12+256 और 12+512GB में मिल रहा है। इनकी कीमत 39,999 रुपये, 42,999 रुपये और 46,999 रुपये है। यह ब्लू और ब्लैक कलर में अवेलेबल है।
रियलमी जीटी 7 की कीमत में 12 प्रतिशत का डिस्काउंट पहले से शामिल है। इसके अलावा, 3000 रुपये का बैंक डिस्काउंट दिया रहा है। यही नहीं फोन पर 40 हजार से ज्यादा का एक्सचेंज ऑफर और 2,085 रुपये की ईएमआई मिल रही है।