Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Aug 05, 2025, 04:14 PM (IST)
ओप्पो के इस मोबाइल फोन में 7000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी फुल चार्ज में 2 से 3 दिन तक काम करती है। इसको 80W फास्ट चार्जिंग के माध्यम से फटाफट चार्ज किया जा सकता है।
OPPO K13 5G फोन में 6.67 इंच का FHD+ डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 1080 × 2400 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और ब्राइटनेस 600 निट्स है। इसमें ओटीजी का सपोर्ट दिया गया है। इससे आप अपने फोन को एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव से कनेक्ट कर सकते हैं।
OPPO K13 में 50MP का वाइड एंगल लेंस दिया गया है। यह ऑटो-फोकस और EIS से लैस है। इसका अपर्चर f/1.8 है। इसके साथ ही, 2MP का मोनोक्रोम सेंसर भी मिलता है, जो f/2.4 अपर्चर के साथ आता है। इससे 4के वीडियो भी शूट की जा सकती है।
फास्ट पेस्ड काम करने के लिए कंपनी ने OPPO K13 में क्वालकॉम का Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर दिया है। इस फोन में Adreno™ 810@895MHZ जीपीयू मिलता है।
ओप्पो ने के-सीरीज के इस स्मार्टफोन में 256GB तक की स्टोरेज दी गई है। सीमलेस फंक्शनिंग के लिए फोन में 8GB रैम मिलती है। वहीं, हैंडसेट में एंड्रॉइड 15 पर काम करने वाला ColorOS 15.0 ऑपरेटिंग सिस्टम भी दिया गया है।
ओप्पो के13 में Proximity से लेकर Gyroscope तक का दिया गया है। इस हैंडसेट में डेटा सिक्योर रखने के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है। इसके अलावा, पासवर्ड, पिन और पैटर्न लगाने की भी सुविधा मिलती है।
ओप्पो का यह मोबाइल फोन दो स्टोरेज ऑप्शन में मौजूद है। इसके 8+128GB स्टोरेज मॉडल का प्राइस 17,999 रुपये है। इसका 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट ग्राहकों के लिए 19,999 रुपये में अवेलेबल है।
OPPO K13 स्मार्टफोन पर 882 रुपये प्रति माह की स्टैंडर्ड EMI दी जा रही है। इसके साथ 2000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है। इतना ही नहीं मोबाइल फोन पर 14,950 रुपये की एक्सचेंज डील भी दी जा रही है।