
Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Aug 19, 2025, 01:21 PM (IST)
Redmi 15 5G फोन में 6.9 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz का है। वहीं, रेजलूशन 1,080×2,340 पिक्सल है।
Redmi 15 5G फोन Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। यह फोन Android 15 बेस्ड HyperOS 2.0 के साथ आता है। कंपनी इस फोन के साथ 2 साल तक का OS अपडेट और 4 साल तक का सिक्योरिटी पैच अपडेट प्रोवाइड करेगी।
Redmi 15 5G फोन को कंपनी ने 3 वेरिएंट्स में पेश किया है। इसमें 6GB RAM + 128GB स्टोरेज, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज शामिल है।
Redmi 15 5G फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा मौजूद है। वहीं, दूसरे सेंसर की जानकारी फिलहाल कंपनी ने रिवील नहीं की है।
Redmi 15 5G फोन में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। कंपनी ने फोन में Frosted White, Midnight Black और Sandy Purple कलर ऑप्शन पेश किए हैं।
Redmi 15 5G फोन की बैटरी 7000mAh की है, जिसके साथ आपको 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इस फोन में 18W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है।
Redmi 15 5G फोन के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपये है। वहीं, 8GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये है। इसके अलावा, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपये है।
Redmi 15 5G फोन की सेल भारत में 28 अप्रैल से शुरू होगी, जिसे आप कंपनी की साइट व Amazon के जरिए खरीद सकेंगे।