comscore

7000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 256GB स्टोरेज के साथ Redmi 15 5G भारत में लॉन्च, तस्वीरों में देखें फर्स्ट लुक और टॉप फीचर्स

7000mAh battery 50MP Camera 256GB storage featured Redmi 15 5G launched Price in India specs sale offer: रेडमी का नया फोन भारत में हुआ लॉन्च। सस्ते में मिलेंगे कई धाकड़ फीचर्स, जो दिल कर देंगे खुश।

Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Aug 19, 2025, 01:21 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
f6705673-9d78-49fb-a8a3-38fc73adeaa4zoom icon
18

Redmi 15 5G Display

Redmi 15 5G फोन में 6.9 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz का है। वहीं, रेजलूशन 1,080×2,340 पिक्सल है।

286872fc-27ea-43c8-af8a-7a986fd6ce9dzoom icon
28

Redmi 15 5G Performance

Redmi 15 5G फोन Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। यह फोन Android 15 बेस्ड HyperOS 2.0 के साथ आता है। कंपनी इस फोन के साथ 2 साल तक का OS अपडेट और 4 साल तक का सिक्योरिटी पैच अपडेट प्रोवाइड करेगी।

65bb3227-8039-4dea-af46-d7aa15cdea21zoom icon
38

Redmi 15 5G RAM

Redmi 15 5G फोन को कंपनी ने 3 वेरिएंट्स में पेश किया है। इसमें 6GB RAM + 128GB स्टोरेज, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज शामिल है।

71e14438-abba-4e09-ae78-9107139d184azoom icon
48

Redmi 15 5G Camera

Redmi 15 5G फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा मौजूद है। वहीं, दूसरे सेंसर की जानकारी फिलहाल कंपनी ने रिवील नहीं की है।

c9acadad-db02-43e1-a914-d9415aba7007zoom icon
58

Redmi 15 5G Selfie Camera

Redmi 15 5G फोन में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। कंपनी ने फोन में Frosted White, Midnight Black और Sandy Purple कलर ऑप्शन पेश किए हैं।

e7b28f6a-84b4-4607-838a-15cccc376534zoom icon
68

Redmi 15 5G Battery

Redmi 15 5G फोन की बैटरी 7000mAh की है, जिसके साथ आपको 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इस फोन में 18W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है।

547f4779-8bf9-4e47-88a0-636b5d2f434fzoom icon
78

Redmi 15 5G Price

Redmi 15 5G फोन के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपये है। वहीं, 8GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये है। इसके अलावा, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपये है।

16d15e54-ce60-4494-a088-ed8daeb275a7zoom icon
88

Redmi 15 5G Sale

Redmi 15 5G फोन की सेल भारत में 28 अप्रैल से शुरू होगी, जिसे आप कंपनी की साइट व Amazon के जरिए खरीद सकेंगे।