comscore

7000mAh बैटरी और 256GB स्टोरेज वाले Redmi 15 को मात्र 727 रुपये प्रति माह देकर लाएं घर, लपक लें बंपर Deal

7000mAh Battery 256GB Storage Redmi 15 5G 727 EMI Amazon Offer Price in India Specifications: रेडमी 15 को अमेजन से किफायती दाम में घर लाया जा सकता है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Nov 22, 2025, 12:07 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Redmi 15 5G (6)zoom icon
18

Redmi 15 5G Performance

Redmi 15 5G स्मार्टफोन को क्वालकॉम के Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर के साथ लाया गया है। इस चिप की क्लॉक स्पीड 2x Cortex A78@2.3GHz है। इस डिवाइस को IP64 रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि यह मोाबाइल फोन वॉटर रसिस्टेंट है।

Redmi 15 5Gzoom icon
28

Redmi 15 5G Battery

कंपनी ने रेडमी 15 5जी में 7000mAh की बड़ी बैटरी है। इसको 33W फास्ट चार्जिंग और 18W रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। इसका बैक-पैनल प्लास्टिक का बना है। इसकी डायमेंशन 168.48*80.45*8.40 है। इसका वजन 217 ग्राम है।

Redmi 15 5G (7)zoom icon
38

Redmi 15 5G Display

Redmi 15 5G में 6.9 इंच का FHD+ डिस्प्ले है। इसकी पीक ब्राइटनेस 850nits और रेजलूशन 2340*1080 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है।

Redmi 15 5G (5)zoom icon
48

Redmi 15 5G Camera

Redmi 15 स्मार्टफोन में 50MP का AI कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर f/1.75 है। इसमें AI Sky, AI Erase और Classic Film मोड मिलता है। इसके अलावा, फोन में शानदार फोटो क्लिक करने के लिए कलर फिल्टर मिलते हैं।

Redmi 15 5G (4)zoom icon
58

Redmi 15 5G Front Camera

वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए रेडमी के इस स्मार्टफोन में 8MP का कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर f/2.2 है। इसमें फोटो, लाइव, नाइट और पोट्रेट मोड जैसे कैमरा फीचर मिलते हैं।

Redmi 15 5G (3)zoom icon
68

Redmi 15 5G Other Features

रेडमी के इस स्मार्टफोन में सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, सिम कार्ड स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है।

Redmi 15 5G (2)zoom icon
78

Redmi 15 5G Price

Redmi 15 फोन तीन स्टोरेज ऑप्शन में अवेलेबल है। इस फोन के 6GB+128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 14,998 रुपये है। इसके 8GB+128GB और 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमश: 15,998 रुपये व 16,998 रुपये है।

Redmi 15 5G (1)zoom icon
88

Redmi 15 5G Offer

अमेजन से Redmi 15 5G को 727 रुपये प्रति माह की EMI पर खरीदा जा सकता है। इस डिवाइस पर 449 रुपये का कैशबैक मिल रहा है। इसके साथ फोन पर 14 हजार से ज्यादा का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।