comscore

7000mAh बैटरी और 256GB स्टोरेज वाला iQOO फोन 4000 रुपये हुआ सस्ता, हाथ से न जाने दें Classic Deal

7000mAh battery 256GB storage iQOO 15 5g gets huge discount Amazon India: आईक्यू 15 अमेजन इंडिया पर 4000 रुपये सस्ता हो गया है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Dec 05, 2025, 02:09 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
iQOO 15 (5)zoom icon
18

IQOO 15 Screen

iQOO 15 स्मार्टफोन में 6.85 इंच का कर्व्ड Samsung M14 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 3168×1440 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इसके स्क्रीन को HDR10+ का सपोर्ट मिला है।

iQOO 15 (3)zoom icon
28

IQOO 15 Chipset

बेहतर फंक्शनिंग के लिए iQOO 15 में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर मिलता है। इसके साथ Adreno 840 GPU दिया गया है। इस हैंडसेट की रैम 16GB LPDDR5X है। इसमें 512GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

iQOO 15zoom icon
38

IQOO 15 Camera

कंपनी ने iQOO 15 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें तीनों लेंस 50एमपी के हैं, जिनमें पहला प्राइमरी, दूसरा अल्ट्रा-वाइड और तीसरा टेलीफोटो लेंस है। इसके कैमरे से एचडी वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।

iQOO 15 (7)zoom icon
48

IQOO 15 Selfie Camera

वीडियो कॉलिंग के लिए आईक्यू 15 के फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर f/2.2 है।

iQOO 15 (1)zoom icon
58

IQOO 15 Battery

iQOO का यह स्मार्टफोन 7000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है। इसको 100 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। इसके साथ 40 वॉट वायरलेस चार्जिंग भी दी गई है। सुरक्षा के लिए हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी मिलता है।

iQOO 15 (4)zoom icon
68

IQOO 15 Other Details

iQOO 15 में 5जी, सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, एनएफसी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन को IP68+IP69 की रेटिंग दी गई है। इसकी डायमेंशन 163.65× 76.71×8.14mm और वजन 216.2 ग्राम है।

iQOO 15 (6)zoom icon
78

IQOO 15 Price

iQOO 15 ग्राहकों के लिए शॉपिंग वेबसाइट अमेजन इंडिया (Amazon India) पर उपलब्ध है। इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की कीमत 72,999 रुपये है। इस दाम में 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है।

iQOO 15 (2)zoom icon
88

IQOO 15 Deals

HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से आईक्यू 15 स्मार्टफोन को खरीदने पर 4000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। इस फोन पर 3,539 रुपये की EMI दी जा रही है। साथ ही, 47,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।