
Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Oct 06, 2025, 09:49 AM (IST)
Vivo V60 5G में फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसके साथ 50MP का टेलीफोटो सेंसर और 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है।
Vivo V60 5G में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
Vivo V60 5G फोन में कंपनी ने 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया है। इस डिस्प्ले का साइज 6.77 इंच का है। वहीं, रेजलूशन 2392 X 1080 पिक्सल है। इतना ही नहीं कंपनी ने डिस्प्ले में अल्ट्रा-ब्राइटनेस दी है, जो कि 5000 Nits तक की है।
Vivo V60 5G फोन Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर से लैस है। साथ ही फोन Android 15-बेस्ड Funtouch OS 15 के साथ आता है। इस फोन के साथ 4 साल तक का OS अपडेट व 6 साल तक का सिक्योरिटी पैच अपडेट मिलता है।
Vivo V60 5G में कंपनी ने तीन RAM व तीन ही स्टोरेज के ऑप्शन दिए हैं। यह फोन 8GB RAM, 12GB RAM और 16GB RAM ऑप्शन के साथ आता है। वहीं, स्टोरेज में 128GB, 256GB और 512GB के ऑप्शन मिलते हैं।
Vivo V60 5G में 6500mAh की जंबो बैटरी दी गई है, जिसके साथ आपको 90W फास्ट चार्जिंग स्पीड मिलती है।
Vivo V60 5G फोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज की कीमत Flipkart पर 36,999 रुपये लिस्ट है, जिसे आप सेल के दौरान अभी काफी कम दाम में खरीद सकते हैं।
Vivo V60 5G के डिस्काउंट की बात करें, तो अभी इस फोन को आप फ्लिपकार्ट सेल से 36,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा, फोन पर बैंक कार्ड के जरिए अलग से 3000 रुपये का ऑफ मिलेगा।