comscore

6500mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 256GB स्टोरेज वाला Vivo Y39 5G कम भाव में होगा आपका, मिल रहा 6000 का Discount

6500mAh battery 50mp camera 256 gb storage Vivo Y39 5G Amazon Discount Offer price specification features: वीवो का यह बजट स्मार्टफोन अब और सस्ते में मिल रहा है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Aug 21, 2025, 01:43 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Vivo Y39 5G (15)zoom icon
18

Vivo Y39 5G Basic

Vivo Y39 स्मार्टफोन Android 15 से लैस Funtouch OS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। इस मोबाइल फोन की डायमेंशन 16.570 × 7.630 × 0.837 cm और वजन 207 ग्राम है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।

Vivo Y39 5G (9)zoom icon
28

Vivo Y39 5G Battery

कंपनी ने वीवो के इस स्मार्टफोन में 6500mAh की बड़ी बैटरी दी है, जिसे 44W फास्ट चार्जिंग की मदद से चार्ज किया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल सिम, वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।

Vivo Y39 5G (12)zoom icon
38

Vivo Y39 5G Display

वीवो के इस स्मार्टफोन में 6.68 इंच का LCD डिस्प्ले है। यह 1608 × 720 पिक्सल रेजलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसकी पिक्सल डेंसिटी 264 PPI है। इसमें फेस अनलॉक फीचर भी मिलता है।

Vivo Y39 5G (13)zoom icon
48

Vivo Y39 5G Camera

Vivo Y39 फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50MP का मेन सेंसर और 2MP का सेकेंडरी लेंस मिलता है। इसका अपर्चर f/2.4 है। इस हैंडसेट के रियर में फ्लैश लाइट भी दी गई है।

Vivo Y39 5G (14)zoom icon
58

Vivo Y39 5G Processor

फास्ट वर्किंग के लिए Vivo Y39 5G स्मार्टफोन में 2 × 2.2 GHz + 6 × 1.95 GHz क्लॉक स्पीड वाला Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। इसे क्वालकॉम ने तैयार किया है। इसका सीपीयू कोर काउंट 8 है।

Vivo Y39 5G (11)zoom icon
68

Vivo Y39 5G Storage and Connectivity

कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी है। हालांकि, इसकी स्टोरेज को नहीं बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा, फोन में डुअल सिम, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है।

Vivo Y39 5G (10)zoom icon
78

Vivo Y39 5G Price

Vivo Y39 5G ग्राहकों के लिए Amazon India पर उपलब्ध है। इस फोन की असल कीमत 23,999 रुपये है। हालांकि, 5000 रुपये की छूट के साथ यह फोन 18,999 रुपये की कीमत पर मिल रहा है। इस कीमत में 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल मिलेगा।

Vivo Y39 5G (8)zoom icon
88

Vivo Y39 5G Offers

5000 रुपये की छूट के अलावा मोबाइल फोन पर 1000 रुपये का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस तरह आप पूरे 6000 रुपये के ऑफ का फायदा उठा सकते है। इसके अलावा, 5जी डिवाइस पर 917 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट ईएमआई भी दी जा रही है।