comscore

6500mAh बैटरी और 32MP सेल्फी कैमरे वाले Vivo फोन की कीमत 3000 रुपये तक हुई कम, मिल रही Diwali धमाका डील

6500mAh battery 32mp selfie camera Vivo T4 Pro 5G price down upto 3000 in flipkart big bang diwali sale: फ्लिपकार्ट की दिवाली सेल चल रही है। इसमें वीवो टी4 प्रो धमाकेदार डील पर उपलब्ध है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Oct 11, 2025, 01:50 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Vivo T4 Pro 5G (13)zoom icon
18

Vivo T4 Pro 5G Platform

Vivo T4 Pro 5G स्मार्टफोन को क्वालकॉम के Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर के साथ लाया गया है। इस चिप का सीपीयू कोर काउंट 8 और क्लॉक स्पीड 1 × 2.8 GHz + 4 × 2.4 GHz + 3 × 1.8 GHz है।

Vivo T4 Pro 5G (14)zoom icon
28

Vivo T4 Pro 5G Battery

वीवो के इस मोबाइल फोन में 6500mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। इसको 90W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। जरूरी डॉक्यूमेंट स्टोर करने के लिए फोन में 256GB तक की स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा, मोबाइल फोन में 12 जीबी तक रैम मिलती है।

Vivo T4 Pro 5G (10)zoom icon
38

Vivo T4 Pro 5G Camera

Vivo T4 Pro फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें OIS से लैस 50MP का प्राइमरी लेंस, 50MP का पेरिस्कोप सेंसर और 2MP का बोकेह लेंस दिया गया है। इसके जरिए एचडी वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Vivo T4 Pro 5G (17)zoom icon
48

Vivo T4 Pro 5G Front Camera

कंपनी ने इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया है, जिसका अपर्चर f/2.45 है। इसका फील्ड ऑफ व्यू 72° है। इसमें स्नैपशॉट, नाइट, पोट्रेट, फोटो, वीडियो, पैनो, स्लो-मोशन, प्रो, फूड और हाई-रेजलूशन जैसे फीचर दिए गए हैं।

Vivo T4 Pro 5G (11)zoom icon
58

Vivo T4 Pro 5G Display

वीवो टी4 प्रो स्मार्टफोन में 6.77 इंच का एचडी डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 2392 × 1080 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और पिक्सल डेंसिटी 387 ppi है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फंक्शन मिलता है।

Vivo T4 Pro 5G (15)zoom icon
68

Vivo T4 Pro 5G Other Specs

Vivo T4 Pro 5G स्मार्टफोन में Accelerometer, Color Temperature, Ambient Light और Proximity जैसे सेंसर मिलते हैं। सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम कार्ड स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है।

Vivo T4 Pro 5G (16)zoom icon
78

Vivo T4 Pro 5G Price

फ्लिपकार्ट की दिवाली सेल में Vivo T4 Pro 5G फोन मिल रहा है। इस स्मार्टफोन के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है। इसके 8GB+256GB और 12GB+256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत क्रमश: 29,999 रुपये व 31,999 रुपये तय की गई है।

Vivo T4 Pro 5G (12)zoom icon
88

Vivo T4 Pro 5G Offers

Vivo T4 Pro को क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 3000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इस फोन पर 1,371 रुपये की EMI ऑफर की जा रही है। साथ ही, 5जी फोन पर 21,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।