comscore

6500mAh बैटरी और 256GB स्टोरेज वाले Vivo T4x पर बंपर डील, 759 रुपये प्रति माह में बनाएं अपना

6500mAh battery 256GB storage Vivo T4x 5G 759 per month on Flipkart Price Specification Offer: वीवो टी4एक्स 5जी किफायती ईएमआई पर मिल रहा है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Dec 13, 2025, 03:51 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Vivo T4x 5G (10)zoom icon
18

Vivo T4x 5G Basic

Vivo T4x 5G फोन को तीन कलर ऑप्शन Glacial Teal, Marine Blue और Pronto Purple कलर में पेश किया गया है। इस फोन को IP64 की रेटिंग दी गई है। इसमें Android 15 बेस्ड Funtouch OS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।

Vivo T4x 5G (13)zoom icon
28

Vivo T4x 5G Platform

वीवो का यह मोबाइल फोन MediaTek Dimensity 7300 5G प्रोसेसर के साथ आता है। इसका सीपीयू कोर काउंट 8 और क्लॉक स्पीड 4 × 2.5 GHz + 4 × 2.0 GHz है।

Vivo T4x 5G (9)zoom icon
38

Vivo T4x 5G Camera

Vivo T4x स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें पहला 50MP का AI लेंस और दूसरा 2MP का बोकेह लेंस है। इसके कैमरे से एचडी वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।

Vivo T4x 5G (14)zoom icon
48

Vivo T4x 5G Front Camera

शानदार सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Vivo T4x 5G में 8MP का कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर f/2.05 है। इसमें नाइट, पोट्रेट, फोटो, वीडियो, पैनो, डॉक्यूमेंट, स्लो-मोशन और टाइम-लैप्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Vivo T4x 5G (8)zoom icon
58

Vivo T4x 5G Battery

Vivo T4x स्मार्टफोन 6500mAh की बड़ी बैटरी से लैस है। इसको 44 वॉट फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इस हैंडसेट की डायमेंशन 16.570 cm × 7.630 cm × 0.819 cm है। इसका वजन 208 ग्राम है।

Vivo T4x 5G (12)zoom icon
68

Vivo T4x 5G Connectivity

Vivo T4x में 5G के साथ-साथ सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं। इसमें सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है।

Vivo T4x 5G (15)zoom icon
78

Vivo T4x 5G Price in India

Vivo T4x स्मार्टफोन 6GB+128GB, 8GB+128GB और 8GB+256GB स्टोरेज ऑप्शन में फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। इसकी कीमत क्रमश: 15,499 रुपये, 16,499 रुपये और 18,499 रुपये है।

Vivo T4x 5G (11)zoom icon
88

Vivo T4x 5G Deals

Vivo T4x 5G स्मार्टफोन पर 759 रुपये प्रति माह की EMI दी जा रही है। इस पर 500 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है।