comscore

गजब ऑफर! Xiaomi 11 Lite NE 5G पर मिल रहा 6000 रुपये का तगड़ा डिस्काउंट

Xiaomi 11 Lite NE 5G को इस समय ई-कॉमर्स वेबसाइट और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। आज हम इस पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में बताने वाले हैं। आइये, जानें।

techlusive.in Written By article news

Written By

Published By: Mona Dixit| Published: Jan 21, 2023, 10:42 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Xiaomi 11 Lite NE 5Gzoom icon
15

Xiaomi 11 Lite NE 5G Display

शाओमी के इस 5G स्मार्टफोन में 6.55 इंच का 10-bit AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9, पिक्सल रेजलूशन 2400x1080, टच सैंपलिंग रेट 240Hz और रिफ्रेश रेट 90Hz तक है। डिवाइस HDR 10+ सपोर्ट के साथ आता है।

Xiaomi 11 Lite NE 5G Specificationzoom icon
25

Xiaomi 11 Lite NE 5G Specification

स्मार्टफोन के दो वेरिएंट आते हैं। इसके बेस वेरिएंट में 6GB RAM के 128GB स्टोरेज मिलता है। वहीं, फोन का टॉप वेरिएंट 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें Qualcomm Snapdragon 778G 5G प्रोसेसर दिया गया है।

Xiaomi 11 Lite NE 5G Camerazoom icon
35

Xiaomi 11 Lite NE 5G Camera

हैंडसेट के बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64MP का मेन कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 5MP का टेलीमेक्रो लेंस लगा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 20MP का कैमरा दिया गया है।

Xiaomi 11 Lite NE 5G Batteryzoom icon
45

Xiaomi 11 Lite NE 5G Battery

Xiaomi का यह 5G फोन 33W फास्ट चार्जिंग वाली 4250mAh की बैटरी लैस है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और AI फेस अनलॉक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन MIUI 12.5 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।

Xiaomi 11 Lite NE 5G Price and Offerzoom icon
55

Xiaomi 11 Lite NE 5G Price and Offer

इसकी कीमत 26,999 रुपये से शुरू है। हालांकि, इसके 8GB RAM वाले वेरिएंट को 25,999 रुपये में बेचा जा रहा है। अमेजन से खरीदने पर सभी बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 4000 रुपये का डिस्काउंट है। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Induslnd बैंक क्रेडिट कार्ड पर 6000 रुपये का डिस्काउंट है। ICICI नेट बेंकिंग पर भी 6000 रुपये की छूट है।