Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Aug 30, 2024, 08:28 AM (IST)
वीवो के इस 5G स्मार्टफोन में 6.78 इंच का Full HD+ AMOLED दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 2400 × 1080, रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1300 nits है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में दो वेरिएंट आते हैं। पहले वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। वहीं, फोन का टॉप वेरिएंट 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 8GB वर्चुअल रैम का ऑप्शन मिलता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें OIS सपोर्ट वाला 64MP का मेन कैमरा और 2MP का दूसरा कैमरा मिलता है। बैक में फ्लैश भी दिया गया है। यह नाइट, ड्यूल वीडियो, लाइव फोटो, पोट्रेट जैसे कैमरा फीचर के साथ आता है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा मिलता है। यह MP4 वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। फोन के अन्य फीचर्स में Bluetooth 5.3 और WiFi 2.4 शामिल है। फोन में IP52 रेटिंग दी गई है। यह सेगमेंट का सबसे पतला फोन है।
वीवो के इस 5G फोन में 4600mAh की बैटरी दी गई है। फोन 66 W Flash चार्जिंग को सपोर्ट करता है। चार्जिंग के लिए इस फोन में USB Type-C पोर्ट मिलता है। हैंडसेट 22 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।
Vivo T2 Pro 5G में MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर दिया गया है। वीवो का यह स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड Funtouch OS 13 पर रन करता है। वीवो के इस फोन में 30 cm2 वेपर चैंबर लिक्ड कूलिंग सिस्टम दिया गया है।
वीवो के इस फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है। वहीं, फोन का टॉप वेरिएंट 23,999 रुपये है। फोन दो कलर ऑप्शन में आता है। इसमें New Moon और Dune Gold शामिल है।
Vivo T2 Pro 5G स्मार्टफोन को अभी Flipkart से खरीदने पर 2000 रुपये का तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। यह ऑफर सभी बैंक के कार्ड पर है। साथ ही फोन पर 17,250 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। फोन को EMI पर भी खरीद सकते हैं।