Published By: Mona Dixit| Published: Apr 14, 2023, 09:36 AM (IST)
स्मार्टफोन में 6.55 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 2400x1080, आस्पेक्ट रेशियो 20:9, रिफ्रेश रेट 90Hz और टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। डिवाइस HDR10+ और Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है।
शाओमी के इस 5G फोन के दो वेरिएंट आते हैं। बेस वेरिएंट में 6GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। साथ ही टॉप वेरिएंट 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इसमें Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर दिया गया है।
यह 5G फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। इसमें 64MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 5MP का सुपर मेक्रो लेंस लगा है। सेल्फी और वीडियो के लिए फोन के फ्रंट में 20MP का कैमरा दिया गया है।
इस स्मार्टफोन में 33W फास्ट चार्जिंग वाली 4250mAh की बैटरी दी गई है। फोन में चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट मिलता है। फोन MIUI 12.5 पर रन करता है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और AI फेस अनलॉक फीचर दिया गया है।
हैंडसेट के टॉप वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है। इस समय अमेजन पर सेल चल रही है। इस दौरान इस पर 4000 रुपये का सीधा डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि, यह सभी बैंक के कार्ड पर ट्रांजेक्शन पर है। SBI कार्ड पर 10 प्रतिशत की छूट है।