Written By Harshit Harsh
Written By Harshit Harsh
Edited By: Harshit Harsh| Published By: Harshit Harsh| Published: Aug 07, 2023, 06:35 PM (IST)
रेडमी का यह फोन 6.6 इंच के FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है। फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 2460 x 1080 पिक्सल है और यह 144Hz तक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन के डिस्प्ले में पंच-होल डिजाइन है और 650 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 8100 Max प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। इस फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड कर सकते हैं। साथ ही, फोन की RAM को भी वर्चुअली बढ़ाई जा सकती है।
इस स्मार्टफोन में 5,080mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 67W USB Type C टर्बो फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा। यह स्मार्टफोन Android 12 पर बेस्ड MIUI पर काम करता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 3.5mm ऑडियो जैक मिलेगा।
इस स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16MP का कैमरा मिलता है।
इस स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में खरीद सकते हैं। इस फोन को 23,899 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं। फोन को ICICI बैंक से खरीदने पर 1,250 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा फोन के साथ एक साल का Spotify प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी ऑफर किया जा रहा है।