comscore

64MP कैमरा और 8GB RAM वाले Google Pixel 7a को मात्र 24,999 रुपये में लाएं घर, Flipkart पर धड़ाम हुई कीमत

64MP Camera 8GB RAM 128GB storage Google Pixel 7a get in 24999 flipkart discount offer Price in India specs: फ्लिपकार्ट सेल में गूगल पिक्सल 7ए की कीमत हुई धड़ाम। दोबारा नहीं मिलेगा इतना सस्ता।

Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Dec 31, 2024, 08:26 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Google Pixel 7a (5)zoom icon
18

Google Pixel 7a Display

Google Pixel 7a फोन में 6.1 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। फोन में Corning Gorilla Glass 3 Cover Glass प्रोटेक्शन मौजूद है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz का है।

Google Pixel 7a (6)zoom icon
28

Google Pixel 7a Camera

Google Pixel 7a में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इस सेटअप में 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ फोन में OIS सपोर्ट मौजूद है। इसके साथ ही इस सेटअप में 13MP का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है।

Google Pixel 7a (4)zoom icon
38

Google Pixel 7a Selfie Camera

Google Pixel 7a में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में ब्लैक, व्हाइट, Coral और Sea कलर ऑप्शन मिलते हैं।

Google Pixel 7a (3)zoom icon
48

Google Pixel 7a RAM

Google Pixel 7a में 8GB RAM व 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। इस फोन में 5G, 4G VoLTE, 4G LTE, WCDMA, GSM आदि का नेटवर्क सपोर्ट मिलता है।

Google Pixel 7a (1)zoom icon
58

Google Pixel 7a Performance

Google Pixel 7a फोन Tensor G2 प्रोसेसर से लैस है। साथ ही इस फोन में Android 13 दिया गया है। इसके साथ ही फोन में Titan M2 Security चिप दी गई है।

Google Pixel 7a (2)zoom icon
68

Google Pixel 7a Battery

Google Pixel 7a की बैटरी 4300mAh की है। कंपनी का दावा है कि फोन सिंगल चार्ज पर 24 घंटे इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं, बैटरी सेवर मोड में यह फोन 72 घंटे तक चलता है।

Google Pixel 7a (7)zoom icon
78

Google Pixel 7a Price

Google Pixel 7a फोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Flipkart पर 43,999 रुपये लिस्ट है। हालांकि, अभी इसे आप तगड़े डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।

Google Pixel 7azoom icon
88

Google Pixel 7a Discount

Google Pixel 7a के डिस्काउंट ऑफर की बात करें, तो अभी इस फोन को आप Flipkart के जरिए सिर्फ 26,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा, फोन पर बैंक कार्ड के जरिए 2000 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। ऐसे में इस फोन को आप महज 24,999 रुपये में खरीद सकेंगे।