Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: May 14, 2025, 01:02 PM (IST)
वीवो वाय200 स्मार्टफोन क्वालकॉम के Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता है, जिसका सीपीयू कोर काउंट 8 कोर है। इसकी क्लॉक स्पीड 2.0 GHz × 2 + 1.8 GHz × 6 है। इसमें Android 13 से लैस Funtouch OS 13 मिलता है।
Vivo Y200 5G फोन 4800mAh की बैटरी से लैस है। इसको 44W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इस हैंडसेट की डायमेंशन 16.235cm (162.35mm) × 7.485cm (74.85mm) × 0.769cm(7.69 mm) और वजन 190 ग्राम है।
शानदार फोटो खींचने के लिए Vivo Y200 स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें f/1.79 अपर्चर वाला 64MP का मेन लेंस और 2MP का सेंसर मौजूद है। इसका अपर्चर f/2.4 है। इसमें फ्लैश के साथ Aura लाइट मिलती है।
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया है। इसका रेजलूशन 2400 × 1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इसकी पीक ब्राइटनेस 800 निट्स है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है।
Vivo Y200 5G में 16MP का कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर f/2.0 है। इसमें Night, Portrait, Photo, Video, Double Exposure और Live PhotoRear जैसे फीचर्स मिलते हैं।
वीवो ने इस स्मार्टफोन में डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं। इसमें Accelerometer और E-compass जैसे अहम सेंसर मिलते हैं।
Vivo Y200 5G फोन फ्लिपकार्ट पर 8GB+128GB और 8GB+256GB स्टोरेज में अवेलेबल है। इनकी कीमत 21,999 रुपये व 22,999 रुपये है।
Vivo के इस स्मार्टफोन पर 1000 रुपये का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। फोन पर 1,127 रुपये की ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।