Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Dec 01, 2023, 04:38 PM (IST)
इस स्मार्टफोन में 6.38 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 2400 × 1080, पीक ब्राइटनेस 1300nits, रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन Schott Xensation UP ग्लाश प्रोटेक्शन के साथ आता है।
Vivo की सब ब्रांड iQOO के इस 5G फोन के दो वेरिएंट आते हैं। इसमें 6GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। टॉप वेरिएंट 8GB RAM और 128GB स्टोरेज से लैस है।
स्मार्टफोन Snapdragon 695 5G प्रोसेसर के साथ आता है। यह Android 13 पर बेस्ड Funtouch OS 13 पर रन करता है।
इस 5G स्मार्टफोन में 44W FlashCharge सपोर्ट वाली 4500mAh की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी 23 मिनट 11 सेकंड में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें OIS सपोर्ट के साथ 64MP का मेन कैमरा और 2MP का दूसरा कैमरा शामिल है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है। इसमें पोट्रेट मोड, माइक्रो मोड, स्लो मोशन, डॉक्यूमेंट मोड और ड्यूल व्यू वीडियो जैसे फीचर्स मिलते हैं।
इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 15,999 रुपये है। फोन के टॉप वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। यह दो कलर ऑप्शन Norway blue और Pacific Night में आता है।
स्मार्टफोन को अमेजन से खरीदने पर 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। यह ऑफर HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर दिया जाएगा। स्मार्टफोन पर एक्चसेंज ऑफर भी है।