Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Nov 27, 2025, 03:13 PM (IST)
iQOO Neo 10R स्मार्टफोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज और टच सैम्पलिंग रेट 480Hz है। इसकी पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है। इसको HDR10+ का साथ मिला है। इस पर प्रोटेक्शन ग्लास भी लगा है।
iQOO के मोबाइल फोन में ऑक्टा-कोर Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। इसमें Adreno 735 GPU दिया गया है। इसकी स्टोरेज 256GB है। इसमें 12 जीबी तक रैम मिलती है। यह Android 15 बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करता है।
iQOO Neo 10R में 50MP का प्राइमरी सेंसर है। इसका अपर्चर f/1.79 है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस भी दिया गया है। इसके कैमरे से 4K 60 fps वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
कंपनी ने iQOO Neo 10R में 6400mAh की तगड़ी बैटरी दी है, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस फोन को IP65 की रेटिंग मिली है।
iQOO Neo 10R 5G के फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलता है, जिसका अपर्चर f/2.45 है। इसके जरिए 4K 30 fps में वीडियो शूट की जा सकती है। इसमें कैमरा फिल्टर के साथ-साथ कई फोटो कैप्चर मोड और फेस अनलॉक फंक्शन मिलता है।
आईक्यू निओ 10आर में 5जी, 4जी, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इस फोन की डायमेंशन 163.72×75.88×7.98mm और वजन 196 ग्राम है।
iQOO का यह स्मार्टफोन तीन स्टोरेज ऑप्शन में अवेलेबल है। इस स्मार्टफोन के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,998 रुपये है। इसके 8GB+256GB स्टोरेज और 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमश: 26,998 रुपये व 28,998 रुपये है।
Yes बैंक के क्रेडिट कार्ड से आईक्यू के इस स्मार्टफोन को खरीदने पर 1000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इस हैंडसेट पर 1,212 रुपये पर मंथ की EMI पर दी जा रही है। इस पर एक्सचेंज ऑफर है।