Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Oct 15, 2025, 12:14 PM (IST)
कंपनी ने Redmi Note 14 Pro Plus में Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर दिया है। इसके साथ Adreno GPU मिलता है। इसके अलावा, मोबाइल फोन में 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
रेडमी नोट 14 प्रो प्लस में 6.67 इंच का 3D Curved AMOLED डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 2712 x 1220 पिक्सल, स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 93 प्रतिशत और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स है। इसको Dolby Vision भी मिला है।
Redmi Note 14 Pro Plus के बैक-पैनल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। इससे 4के वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
वीडियो कॉलिंग के लिए रेडमी के इस स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। इसमें फोटो, नाइट, पोट्रेट, स्लो-मोशन और टाइम-लैप्स जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं।
यह 5जी स्मार्टफोन 6200mAh की बड़ी बैटरी से लैस है। इसको 90W HyperCharge फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इससे डिवाइस कम समय में 100 प्रतिशत चार्ज हो जाता है। इसको सेफ चार्जिंग भी मिली है।
Redmi Note 14 Pro Plus स्मार्टफोन वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, सिम कार्ड स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट के साथ आता है। इसमें बिल्ट-इन जेमिनी मिलती है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी मिलता है।
Redmi Note 14 Pro Plus 5G फोन क्रोमा पर उपलब्ध है। इस डिवाइस के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है। इसका 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल 28,999 रुपये में मिल रहा है। इस फोन के 12GB+512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 31,999 रुपये रखी गई है।
रेडमी के इस स्मार्टफोन की कीमत में 8000 रुपये का ऑफ पहले से शामिल है। इस फोन पर 1,271 रुपये की ईएमआई दी जा रही है। साथ ही, एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।