Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jul 12, 2025, 02:11 PM (IST)
iQOO 13 5G स्मार्टफोन की हाइट 163.37mm, चौड़ाई 76.71mm और मोटाई 8.13mm है। इस फोन को Legend, Nardo Grey और Alpha कलर में पेश किया गया है। इस हैंडसेट को IP68 और IP69 की रेटिंग दी गई है।
आइक्यू का यह मोबाइल फोन Android 15 से लैस Funtouch OS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस मोबाइल फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है। इसका सीपीयू कोर काउंट 8 है।
iQOO 13 5G का बैक-पैनल ग्लास का बना है। बेहतर व्यूइंग के लिए स्मार्टफोन में 6.82 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 3168 × 1440 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 144 Hz है। इसकी पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है।
iQOO 13 फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP के तीन लेंस मिलते हैं, जिनका अपर्चर क्रमश: f/1.88, f/2.0 और f/1.85 है। इसके माध्यम से एचडी वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
आइक्यू के इस स्मार्टफोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी लगी है। इसको 120W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसमें फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
इस स्मार्टफोन में Accelerometer, Ambient Light, Proximity और E-compass जैसे सेंसर दिए गए हैं। इसके अलावा, हैंडसेट में डुअल-सिम, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है।
Amazon India की प्राइम सेल में यह फोन उपलब्ध है। इस डिवाइस की असल कीमत 61,999 रुपये है, जिसे सेल से 54,998 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत में 11 प्रतिशत की छूट शामिल है।
SBI बैंक की ओर से स्मार्टफोन पर 2000 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है। यह ऑफर क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए है। इसके अलावा, हैंडसेट पर 43,950 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 2,666 रुपये की EMI मिल रही है।