Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Oct 24, 2025, 01:58 PM (IST)
Vivo Y400 स्मार्टफोन Android 15 बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करता है। इस डिवाइस को IP68 और IP69 की रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि यह वॉटर व डस्ट प्रूफ है। इसे Olive Green व Glam White कलर में उपलब्ध कराया गया है।
Vivo का यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है, जिसका सीपीयू कोर काउंट 8 और प्रोसेस नॉड 4nm है। इसकी क्लॉक स्पीड 2 × 2.2 GHz + 6 × 1.95 GHz है।
Vivo Y400 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP का मेन सेंसर और 2MP का सेकेंडरी लेंस मिलता है। इसमें नाइट, पोट्रेट, फोटो, वीडियो, पैनो, डॉक्यूमेंट, स्लो-मोशन, टाइम-लैप्स और लाइव फोटो जैसे फीचर दिए गए हैं।
वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए वीवो वाय 400 स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। इसका अपर्चर f/2.45 है। इस फोन के कैमरे से एचडी वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी है, जो 90W फास्ट चार्जिंग से लैस है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है। इसकी डायमेंशन 16.229 × 7.531 × 0.799 cm है।
Vivo Y400 में 5G, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में Accelerometer, Color Temperature, Ambient Light और Proximity सेंसर दिया गया है।
Vivo Y400 फ्लिपकार्ट पर दो स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। इस फोन के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है। इसका 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल 23,999 रुपये में मिल रहा है।
इस फोन को क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 2400 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस पर 1,176 रुपये प्रति माह की EMI दी जा रही है। इसके अलावा, हैंडसेट पर 18 हजार से ज्यादा का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।