Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Nov 06, 2024, 11:25 AM (IST)
वीवो के इस 5G स्मार्टफोन में 6.72 इंच का Full HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 2408 x 1080, रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1000 Nits है।
Vivo T3 Series के इस फोन के तीन वेरिएंट आते हैं। फोन के बेस वेरिएंट में 4GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज आता है। फोन का दूसरा वेरिएंट 6GB RAM और 128GB स्टोरेज से लैस है। फोन के तीसरे और टॉप वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का मेन कैमरा और 2MP का मेक्रो लेंस शामिल है। फोन के बैक में फ्लैश भी मिलता है। इसमें राउंड कैमरा मॉड्यूल दिया गया है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए फोन में कई कैमरा मोड जैसे नाइट, स्लो मोशन, पोट्रेट, डुअल व्यू वीडियो आदि मिलते हैं।
इस स्मार्टफोन में Snapdragon 6 Gen 1 Octa Core प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। फोन में स्टोरेज को बढ़ाने के लिए हाइब्रिड स्लॉट मिलता है।
Vivo T3x 5G स्मार्टफोन में 6000mAh की जंबो बैटरी दी गई है। इसमें चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट दिया गया है। इसमें 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन IP64 रेटिंग मिलती है।
इस स्मार्टफोन की कीमत 12,999 रुपये से शुरू है। फोन का टॉप वेरिएंट 15,999 रुपये में आता है। स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन Celestial Green, Crimson Bliss और Sapphire Blue में आता है।
इस स्मार्टफोन को अभी Flipkart से खरीदने पर 1250 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। यह ऑफर सभी बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर दिया जा रहा है। फोन को मासिक किस्त पर भी खरीदा जा सकता है।