Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Dec 03, 2024, 01:16 PM (IST)
इस स्मार्टफोन में 6.82 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 3168 * 1440, रिफ्रेश रेट 144Hz तक, टच सैंपलिंग रेट 300Hz और पीक ब्राइटनेस 4500 nits है। हैंडसेट HDR 10+ सपोर्ट के साथ आता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गयाहै। इसमें 50MP का मेन Sony IMX921, 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 50MP का 2x टेलीफोटो लेंस लगा है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा मिल रहा है। फोन स्नैपशॉट, नाइट, पोट्रेट, वीडियो, हाई रेजलूशन, स्लो मोशन, सुपरमून, अल्ट्रा HD डॉक्यूमेंट जैसे कैमरा फीचर्स के साथ आता है। डस्ट और वॉटर से सेफ्टी के लिए फोन IP68 & IP69 रेटिंग के साथ आता है।
iQOO 13 5G स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है। यह 120W Flashcharge टेक्नोलॉजी के साथ आती है। फोन में चार्जिंग के लिए USB Type-C चार्जिंग पोर्ट मिलता है।
इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है। फोन Android 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर रन करता है। फोन में सुपर कम्प्यूटिंग Q2 चिपसेट दिया गया है।
स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट में 12GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसका टॉप वेरिएंट 16GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आता है। इसमें स्टोरेज को बढ़ाया नहीं जा सकता है। हालांकि, रैम को बढ़ाने का ऑप्शन मिलता है।
iQOO 13 5G को दो कलर ऑप्शन Legend और Nardo Grey में लाया गया है। फोन का बेस वेरिएंट 54,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। 16GB RAM और 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 59,999 रुपये में लॉन्च हुआ है।
फोन पर 3000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। यह ऑफर ICICI और HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर मिलेगा। प्री-बुकिंग पर iQOO TWS 1e फ्री में मिलेगा। इसकी प्री-बुकिंग आज दोपहर 2 बजे से iQOO.com और 5 दिसंबर, 2024 को दोपहर 12 बजे से अमेजन पर शुरू हो जाएगी। प्री-बुकिंग वालों के लिए सेल 10 दिसंबर को 10 बजे सुबह और बाकी के लिए 12 दिसंबर को 12 बजे से शुरू होगी।