comscore

15,000 रुपये से भी सस्ते में आते हैं ये लेटेस्ट 5G Phone, ये होंगे फीचर्स और कैमरा

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में ढेरों ऑप्शन मौजूद हैं, जो अलग- अलग प्राइस सेगमेंट और फीचर्स के साथ आते हैं। रेडमी, रियलमी और सैमसंग जैसे ढेरों ब्रांड हैं, जिनके बाजार में सस्ती कीमत में कई फोन मौजूद हैं।

techlusive.in Written By article news

Written By

Published By: Rohit Kumar| Published: Mar 29, 2023, 08:48 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Amazon Salezoom icon
15

15000 से भी सस्ते में आते हैं ये फोन

15000 रुपये से कम कीमत वाले स्मार्टफोन को स्थानीय मार्केट के अलावा Flipkart और Amazon से खरीद सकते हैं। इन सभी हैंडसेट में स्ट्रांग बैटरी के अलावा ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। आइए इन हैंडसेट के बारे में जानते हैं।

Infinix HOT 20 5Gzoom icon
25

Infinix Hot 20 5G

इनफिनिक्स के इस हैंडसेट की कीमत 13499 रुपये है। इस कीमत में 6GB Ram और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 6.6 इंच का डिस्प्ले दिया है। इस हैंडसेट में बैक पैनल पर 50MP + AI Lens लेंस और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया है। इसमें 5000mAh की बैटरी है।

POCO M4 Pro 5Gzoom icon
35

CO M4 Pro 5G, कीमत 12999 रुपये

पोको का यह मोबाइल 12999 रुपये में खरीदा जा सकेगा, इस कीमत में 4Gb Ram, 64GB इंटरनल स्टोरेज और 1TB का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं। इसमें 6.6 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है। इसमें बैक पैनल 50MP का प्राइमरी कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी है।

Redmi 11 Prime 5Gzoom icon
45

Realme 9i 5G, कीमत 14999 रुपये

रियलमी के इस हैंडसेट को 14999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसमें यूजर्स को 4GB Ram और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। 1TB तक माइक्रोएसडी लगा सकते हैं। इसमें 6.6 इंच का फुल HD+डिस्प्ले दिया है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है।

Redmi 11 Prime 5Gzoom icon
55

Redmi 11 Prime 5G, कीमत 13590 रुपये

रेडमी का यह हैंडसेट फ्लिपकार्ट पर मौजूद है और इसकी कीमत 13590 रुपये है। इस फोन में 6.58 इंच का डिस्प्ले दिया है। इसमें स्ट्रांग बैटरी के अलावा 4GB रैम मिलेगी।