comscore

5800mAh बैटरी और 50MP कैमरे वाले Realme फोन पर दिल खुश करने वाला ऑफर, मिल रहा 3 हजार का Discount

5800mAh battery 50mp camera Realme GT 7 Pro get massive discount amazon offer: रियलमी जीटी 7 प्रो इस समय अमेजन इंडिया पर है। इस डिवाइस पर किफायती ईएमआई और तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: May 16, 2025, 02:10 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Realme GT 7 Pro (7)zoom icon
18

Realme GT 7 Pro Battery

रियलमी जीटी 7 प्रो स्मार्टफोन 5800mAh की बड़ी बैटरी से लैस है। इसको 120 वॉट फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलती है। इस डिवाइस को Mars Orange और Galaxy Grey कलर में अवेलेबल कराया गया है।

Realme GT 7 Pro (5)zoom icon
28

Realme GT 7 Pro Display

Realme GT 7 Pro में 6.78 इंच का क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 2780*1264 पिक्सल, पीक ब्राइटनेस 6500 निट्स और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इसमें फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

Realme GT 7 Pro (6)zoom icon
38

Realme GT 7 Pro Camera

Realme GT 7 Pro के रियर में 50MP का Periscope पोट्रेट लेंस और 50MP का Sony IMX906 OIS लेंस है। इसमें 8के वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा दी गई है। साथ ही, स्लो-मोशन, टाइम-लैप्स और नाइट मोड मिलता है।

Realme GT 7 Pro (4)zoom icon
48

Realme GT 7 Pro Selfie Camera

कंपनी ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है। इसका अपर्चर f/2.45 और FOV82.3 डिग्री है। इसमें 720P वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा मिलती है।

Realme GT 7 Pro (2)zoom icon
58

Realme GT 7 Pro Processor

Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन क्वालकॉम के Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आता है। इस डिवाइस में 16 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें Proximity और Geomagnetic जैसे अहम सेंसर्स मिलते हैं।

Realme GT 7 Pro (8)zoom icon
68

Realme GT 7 Pro Connectivity

Realme GT 7 Pro में डुअल नैनो सिम कार्ड स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक, एनएफसी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इस स्मार्टफोन का वजन 220 ग्राम है। इसकी लंबाई 162.45mm और चौड़ाई 76.89mm है।

Realme GT 7 Pro (3)zoom icon
78

Realme GT 7 Pro Price

Realme GT 7 Pro फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। यह भारतीय ग्राहकों के लिए दो स्टोरेज ऑप्शन 12GB+256GB और 16GB+512GB में उपलब्ध है। इनकी कीमतें 50,998 रुपये व 55,998 रुपये है।

Realme GT 7 Pro (1)zoom icon
88

Realme GT 7 Pro Offers

रियलमी के इस स्मार्टफोन पर 1000 रुपये का डिस्काउंट कूपन और 2000 रुपये का बैंक छूट मिल रही है। इस तरह 3000 रुपये का फायदा उठाया जा सकता है। इसके अलावा, हैंडसेट को 2,472 रुपये की ईएमआई पर घर लाया जा सकता है।