comscore

5700mAh बैटरी और 50MP कैमरे वाला Vivo T4R 955 पर मंथ में होगा आपका, मिल रही जंबो Deal

5700mAh battery 50MP camera featured Vivo T4R 5G on 955 emi Flipart Deal Price Specs: वीवो टी4आर 5जी को कम भाव में अपना बनाया जा सकता है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Nov 17, 2025, 12:36 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Vivo T4R 5G (17)zoom icon
18

Vivo T4R 5G Basic

Vivo T4R स्मार्टफोन Twilight Blue और Arctic White कलर में मौजूद है। इस फोन को IP68 और IP69 की रेटिंग दी गई है। यह मोबाइल फोन Android 15 बेस्ड Funtouch OS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Vivo T4R 5G (11)zoom icon
28

Vivo T4R 5G Platform

वीवो का Vivo T4R 5जी स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7400 5G चिपसेट से लैस है। इसका सीपीयू कोर काउंट 8 है। इसकी क्लॉक स्पीड 4 × 2.6 GHz + 4 × 2.0 GHz है। इसमें 12 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज मिलती है।

Vivo T4R 5G (15)zoom icon
38

Vivo T4R 5G Battery

कंपनी ने Vivo T4R 5G में लंबे वर्किंग Hour के लिए 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5700mAh की बड़ी बैटरी दी है। इसके अलावा, मोबाइल में Accelerometer, Ambient Light, Proximity और Gyroscope को भी जगह मिली है।

Vivo T4R 5G (12)zoom icon
48

Vivo T4R 5G Front Camera

Vivo T4R स्मार्टफोन को 32MP कैमरे के साथ लाया गया है। इसका अपर्चर f/2.45 है। इसमें नाइट, पोट्रेट, फोटो, वीडियो, माइक्रो, डुअल व्यू और लाइव फोटो जैसे कैमरा फीचर्स भी दिए गए हैं।

Vivo T4R 5G (14)zoom icon
58

Vivo T4R 5G Display

Vivo T4R फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर है। यह OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) से लैस है। इसका अपर्चर f/1.79 है। इसके साथ 2MP का बोकेह लेंस भई दिया गया है।

Vivo T4R 5G (16)zoom icon
68

Vivo T4R 5G Other Features

कनेक्टिविटी के लिए Vivo T4R फोन में जीपीएस, BeiDou, GLONASS, Galileo, QZSS, सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है। इसके साथ हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है।

Vivo T4R 5G (13)zoom icon
78

Vivo T4R 5G Price in India

Vivo T4R 5G फोन 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 19,499 रुपये है। इस हैंडसेट का 8GB+256GB स्टोरेज 21,499 रुपये और 12GB+256GB स्टोरेज 23,499 रुपये में मिल रहा है।

Vivo T4R 5G (10)zoom icon
88

Vivo T4R 5G Deals

Flipkart से Vivo T4R 5G फोन को न्यूनतम 955 रुपये की EMI पर खरीदा जा सकता है। इस पर 1000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है। इस पर 18,650 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है।