Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: May 12, 2025, 10:15 AM (IST)
OPPO Reno 13 5जी स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ हैंडसेट में 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है। यह फोन लेटेस्ट एंड्रॉइड 5 पर काम करता है।
OPPO Reno 13 स्मार्टफोन में 6.59 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजलूशन 1256 x 2760 पिक्सल है। इसकी स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 600 निट्स है। सिक्योरिटी के लिए हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
OPPO के इस 5जी स्मार्टफोन में फोटो क्लिक करने के लिए तीन कैमरा लेंस दिए गए हैं। इनमें पहला 50MP का वाइड एंगल, दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा 2MP का मोनोक्रोम सेंसर है। इसके कैमरे के माध्यम से एचडी वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
OPPO Reno 13 में 5600mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जिसे 80W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में डुअल सिम कार्ड स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स मिलते हैं।
कंपनी ने रेनो 13 स्मार्टफोन के फ्रंट में 50MP का कैमरा दिया है। इसका अपर्चर f/2.0 है। इसमें फोटो, पोट्रेट, नाइट, हाई-रेजलूशन, पैनो, टाइम-लैप्स, डुअल-व्यू वीडियो और स्टिकर जैसे कैमरा स्पेक्स मिलते हैं।
इस डिवाइस में सीमलेस वर्किंग के लिए Proximity, Ambient light, Colour temperature, E-compass और Gyroscope जैसे सेंसर दिए गए हैं। इस हैंडसेट का वजन 181 ग्राम है।
ओप्पो रेनो 13 स्मार्टफोन की कीमत 35,999 रुपये है। इस कीमत 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल मिल रहा है। इस हैंडसेट के 8GB+256GB स्टोरेज और 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये व 41,999 रुपये है।
IDFC, FEDERAL और SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड से 5जी स्मार्टफोन खरीदने पर 4000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस डिवाइस पर 1,695 रुपये पर मंथ की ईएमआई दी जा रही है। फोन पर 30 हजार से ज्यादा का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।