Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: May 09, 2025, 04:10 PM (IST)
Vivo V40e 5G स्मार्टफोन में एंड्रॉइड 14 पर काम करने वाला Funtouch OS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम है। इस डिवाइस में Ambient Light, Proximity, E-compass और Gyroscope जैसे सेंसर मिलते हैं।
Vivo ने इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया है। इसका सीपीयू कोर काउंट 8 और प्रोसेसर नॉड 4 एनएम है। इसकी क्लॉक स्पीड 4 × 2.5 GHz + 4 × 2.0 GHz है।
वीवो के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 5500mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। इसकी चार्जिंग पावर 80W फास्ट चार्जिंग है। इस हैंडसेट में 8 जीबी रैम और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इस स्टोरेज को बढ़ाया भी जा सकता है।
वीवो वी40ई स्मार्टफोन के रियर में 50MP का कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर f/1.79 है। इसको ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन का सपोर्ट मिला है। इसके साथ 8MP का वाइड एंगल लेंस दिया गया है। इस कैमरे के जरिए एचडी वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
कंपनी ने Vivo V40e फोन में 6.77 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले दिया है। इसका रेजलूशन 2392 × 1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इसकी स्क्रीन का कलर गेमट पी3 है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फंक्शन मिलता है।
सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए Vivo V40e 5G स्मार्टफोन में वाईफाई, डुअल सिम स्लॉट, ब्लूटूथ, जीपीएस, ओटीजी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया है। इस फोन का वजन 183 ग्राम है। इसकी डायमेंशन 16.372cm ×7.5cm ×0.749cm है।
Vivo V40e शॉपिंग साइट क्रोमा पर दो स्टोरेज ऑप्शन में अवेलेबल है। इस फोन के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। इसका 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल 26,999 रुपये में मिल रहा है।
IDFC, SBI, FEDERAL, YES, Kotak और Axis बैंक की तरफ से फोन खरीदने पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही डिवाइस पर 1,271 रुपये की ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।