Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Dec 27, 2024, 10:51 AM (IST)
iQOO Z9s Pro में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें OIS सपोर्ट करने वाला 50MP का Sony IMX882 लेंस और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर लगा है। इसमें पोट्रेट, नाइट, पैनोरमा, अल्ट्रा एचडी, स्लो-मो, टाइम-लैप्स और डुअल व्यू मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 6.77 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजलूशन 2392x1080 पिक्सल है। इसमें पर्सनल डेटा सुरक्षित रखने के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा मिलती है।
iQOO Z9s Pro फोन Android 14 बेस्ड Funtouch OS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फास्ट वर्किंग के लिए हैंडसेट में क्वालकॉम का Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
आइक्यू जेड9एस प्रो में 5500mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस डिवाइस में Accelerometer, Ambient Light, Proximity, E-compass और Gyroscope जैसे सेंसर्स दिए गए हैं।
iQOO Z9s Pro 5G में 16MP का कैमरा मिलता है। इसके जरिए धांसू सेल्फी क्लिक और वीडियो कॉलिंग की जा सकती है। इसमें फोटो, पोट्रेट, वीडियो, डुअल व्यू और लाइव फोटो जैसे कैमरा स्पेक्स मिलते हैं।
iQOO Z9s Pro में Wifi 6, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, ओटीजी, ऑडियो जैक, डुअल सिम स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है। इस हैंडसेट की डायमेंशन 16.372cm ×7.500cm ×0.749cm है। इस मोबाइल फोन का वजन 190 ग्राम है।
iQOO Z9s Pro 5G स्मार्टफोन 8GB+128GB स्टोरेज और 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल में उपलब्ध है। इसके वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 24,999 रुपये और 26,999 रुपये है। इसे Amazon India से सस्ते में खरीदा जा सकता है।
ICICI और HDFC बैंक की ओर से आइक्यू के इस स्मार्टफोन पर 3000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस स्मार्टफोन पर 1,212 रुपये की ईएमआई मिल रही है। इसके साथ ही हैंडसेट पर 18,900 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी अवेलेबल किया गया है।