Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Nov 20, 2024, 03:16 PM (IST)
वीवो के इस 5G स्मार्टफोन में 6.78 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 2800 × 1260 और रिफ्रेश रेट 120Hz है। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
इस स्मार्टफोन के तीन वेरिएंट आते हैं। फोन के बेस वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन का दूसरा वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। फोन के टॉप वेरिएंट में 12GB RAM के साथ 512GB स्टोरेज दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में OIS और ऑटो फोकस सपोर्ट के साथ 50MP का ZEISS मेन कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, हैंडसेट में 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर मिलता है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में ऑटो फोकस के साथ 50MP का कैमरा दिया गया है। फोन में माइक्रो मूव, डुअल व्यू, लाइव फोटो, नाइट और पोट्रेट मोड दिया गया है।
वीवो के इस स्मार्टफोन में 5500mAh की बैटरी दी गई है। यह 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। चार्जिंग के लिए इसमें USB Type-C पोर्ट दिया गया है।
वीवो के इस फोन्स में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। फोन Android 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 Global ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।
इस स्मार्टफोन की कीमत 34,999 रुपये से शुरू है। फोन का टॉप वेरिएंट 41,999 रुपये में आता है। इस स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इसमें Titanium Grey, Lotus Puple और Ganges Blue शामिल है।
स्मार्टफोन को अभी वीवो की वेबसाइट से खरीदने पर 2500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। यह ऑफर केवल HDFC और ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर दिया जा रहा है।