Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jan 24, 2025, 06:26 PM (IST)
वीवो टी3 अल्ट्रा स्मार्टफोन Android 14 बेस्ड Funtouch OS 14 पर काम करता है। इस मोबाइल फोन में MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर दिया गया है, जिसकी क्लॉक स्पीड 3.35 GHz*1 + 3.0 GHz*3 + 2.0 GHz*4 है।
Vivo T3 Ultra में 5500mAh की दमदार बैटरी मिलती है। इसको 80W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसको IP68 की रेटिंग दी गई है। इसका मतलब है कि यह मोबाइल फोन वॉटर और डस्ट प्रूफ है।
Vivo ने इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम स्लॉट, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट, जीपीएस, ब्लूटूथ और ऑडियो जैक जैसे स्पेक्स दिए गए हैं। इसके बैक पैनल में ग्लास लगा है। साथ ही, फोन में Ambient Light जैसे सेंसर मिलते हैं।
वीवो के इस मोबाइल फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 8MP का लेंस मौजूद है। इसका अपर्चर f/1.88 और f/2.2 है। इसमें अल्ट्रा एचडी, पैनो, टाइम-लैप्स और स्लो-मो जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Vivo T3 Ultra में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर f/2.0 है। इसके रियर में स्मार्ट ऑरा लाइट दी गई है। इसके अलावा, हैंडसेट में डुअल व्यू, लाइव फोटो और पोट्रेट जैसे फीचर्स मिलते हैं।
इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 2800 × 1260 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है। इसकी स्क्रीन की पिक्सल डेंसिटी 452 ppi है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
Vivo T3 Ultra के 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 29,999 रुपये है। इस फोन का 8GB+256GB 31,999 रुपये और 12GB+256GB 33,999 रुपये में मिल रहा है। इसकी कीमत में 2000 रुपये की छूट दी जा रही है।
जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि स्मार्टफोन की कीमत 2000 रुपये की छूट शामिल है। इसके अलावा, फोन पर 2000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस तरह आप पूरे 4000 रुपये का फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा, हैंडसेट को 1,665 रुपये की ईएमआई पर भी घर लाया जा सकता है।