comscore

5500mAh बैटरी, 12GB RAM और 65W फास्ट चार्जिंग वाले Nothing Phone 3 पर 10000 की छूट, न गवाएं धांसू OFFER

5500mAh battery 12gb ram 65w fast charging Nothing Phone 3 10000 discount flipkart discount offer: फ्लिपकार्ट सेल का आज आखिरी दिन है। इस सेल में नथिंग फोन 3 भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Aug 08, 2025, 11:26 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Nothing Phone 3 (15)zoom icon
18

Nothing Phone 3 Screen

नथिंग फोन 3 स्मार्टफोन 6.67 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रेजलूशन 1,260 x 2,800 पिक्सल व रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।

Nothing Phone 3 (14)zoom icon
28

Nothing Phone 3 Chip

कंपनी ने इस नए स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर और Glyph Matrix दिया है। इसमें गेम भी खेला जा सकता है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, सिम कार्ड स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स मिलते हैं।

Nothing Phone 3 (10)zoom icon
38

Nothing Phone 3 Storage

नथिंग फोन 3 मोबाइल फोन को 16GB तक रैम के साथ पेश किया गया है। इसके साथ फोन में 512GB तक इंटरनल स्टोरेज भी मिलती है। वहीं, यह स्मार्टफोन Android 15 बेस्ड नथिंग ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Nothing Phone 3 (13)zoom icon
48

Nothing Phone 3 Camera

शानदार फोटो क्लिक करने और एचडी वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी और सेकेंडरी लेंस 50MP का है। तीसरे लेंस की बात करें, तो इसमें भी 50MP का सेंसर मिलता है।

Nothing Phone 3 (9)zoom icon
58

Nothing Phone 3 Battery

कंपनी ने Nothing Phone 3 में घंटो एक्टिव रहने के लिए 5500mAh की बड़ी बैटरी दी है। इसको 65W फास्ट चार्जिंग से भी लैस किया गया है। इससे यूजर्स डिवाइस को जल्दी चार्ज कर सकते हैं।

Nothing Phone 3 (8)zoom icon
68

Nothing Phone 3 Sensors

नथिंग के इस स्मार्टफोन के स्पीकर बेहद शानदार हैं। इसमें फेस अनलॉक फंक्शन मिलता है। इसके अलावा, फोन में Ambient Light और Gyroscope जैसे सेंसर दिए गए हैं।

Nothing Phone 3 (12)zoom icon
78

Nothing Phone 3 Price in India

Flipkart की सेल में Nothing Phone 3 का 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट 79,999 रुपये में मिल रहा है। इस फोन की कीमत में 5000 रुपये की कटौती की गई है। इसकी असली कीमत 84,999 रुपये है।

Nothing Phone 3 (11)zoom icon
88

Nothing Phone 3 Deals

ICICI और IDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से नथिंग फोन 3 को खरीदने पर सीधा 10,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस छूट के अलावा स्मार्टफोन पर 3,917 रुपये पर मंथ की EMI भी दी जा रही है।