Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Oct 01, 2025, 12:16 PM (IST)
बेहतर परफॉर्मेंस के लिए OnePlus 12 स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। इस डिवाइस में Adreno 750 जीपीयू मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में लेटेस्ट एंड्रॉइड पर काम करने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।
कंपनी ने वनप्लस 12 में 6.82 इंच का QHD+ LTPO ProXDR डिस्प्ले दिया है। इसका रेजलूशन 3168*1440 पिक्सल, आस्पेक्ट रेट 19.8:9 और पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है। इस पर Corning Gorilla Glass Victus 2 लगा है।
OnePlus 12 स्मार्टफोन में 5,400mAh की बैटरी है। इसको 100W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसके साथ 50W AIRVOOC फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है।
OnePlus 12 फोन के बैक-पैनल में 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल, 64 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। इसके जरिए आप 8के में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
वनप्लस का यह मोबाइल फोन डुअल सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, एनएफसी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट के साथ आता है। इसमें Accelerometer, Gyroscope, Proximity और Ambient Light जैसे सेंसर मिलते हैं।
वनप्लस 12 स्मार्टफोन में सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। इस डिवाइस की हाइट 16.43 cm, चौड़ाई 7.58 cm और थिकनेस 0.92 cm है। इसका वजन 220 ग्राम है।
OnePlus 12 स्मार्टफोन Amazon India पर लिस्ट है। इस मोबाइल फोन की कीमत 64,999 रुपये है। इस प्राइस में 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। इसे Glacial White, Silky Black और Flowy Emerald कलर में खरीदा जा सकता है।
ऑफर की बात करें, तो वनप्लस 12 पर कुल 14000 रुपये का भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस छूट के साथ फोन को 50,999 रुपये में घर लाया जा सकता है। इस पर 2,473 रुपये की ईएमआई भी ऑफर की जा रही है।