Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Aug 14, 2025, 01:11 PM (IST)
इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में 6.53 इंच का FHD+ AMOLED LTPO कवर डिस्प्ले है। इसका 2748 × 1172 रेजलूशन और रिफ्रेश रेट 120Hz है। वहीं, इस हैंडसेट में 8.03 इंच की स्क्रीन दी गई है। इसको HDR 10+ का सपोर्ट दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है।
VIVO X Fold5 फोल्डेबल स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर है। इस डिवाइस में Adreno 750 GPU दिया गया है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है।
वीवो के इस फोल्डेबल फोन में Zeiss द्वारा तैयार किया गया ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का Sony IMX921 लेंस, 50MP का अल्ट्रा वाइड Samsung JN1 सेंसर और 50MP का टेलीफोटो सेंसर मिलता है।
वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए वीवो एक्स फोल्ड 5 के फ्रंट में 20MP का कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर f/2.4 है।
वीवो ने इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, एनएफसी, NavIC, 4G VoLTE और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया है। इस फोन की डायमेंशन 159.68×142.29×4.3mm है। इसका वजन 217 ग्राम है।
वीवो के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में 16GB रैम दी गई है। इस हैंडसेट में 512GB की स्टोरेज मिलती है। इसमें वायरलेस और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है।
VIVO X Fold5 बिक्री के लिए Amazon India वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस फोल्डेबल फोन की कीमत 1,49,999 रुपये है। इस दाम में 16GB+512GB स्टोरेज मॉडल मिलता है। इसकी कीमत 6 प्रतिशत की छूट शामिल है। इसकी असल कीमत 1,59,999 रुपये है।
Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड से स्मार्टफोन खरीदने पर सीधा 15000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस पर फोन पर 46,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। डिवाइस पर 7,237 रुपये की EMI मिल रही है।