Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jul 24, 2025, 11:43 AM (IST)
कंपनी ने Realme GT 7 Pro में 6.78 इंच का quad-curved डिस्प्ले दिया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजलूशन 2780*1264 पिक्सल है। इसकी स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 6500 निट्स है। यह 1.07 बिलियन कलर डेप्थ के साथ आता है।
Realme GT 7 Pro को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लाया गया है, जिसमें 50MP पेरिस्कोप पोट्रेट लेंस, 50MP का Sony IMX906 OIS सेंसर और 8MP के अल्ट्रा वाइड सेंसर को जगह दी गई है। इसके माध्यम से 8के वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
रियलमी के इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite चिप और Adreno™ 830 जीपीयू मिलता है। इस फोन में 12GB रैम, डायनेमिक रैम और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
रियलमी जीटी 7 प्रो में Proximity, Geomagnetic, Light और Acceleration जैसे महत्वपूर्ण सेंसर दिए गए हैं। इसके अलावा, स्मार्टफोन में बेहतर साउंड के लिए Super Linear डुअल स्पीकर भी मिलते हैं। यही नहीं हैंडसेट में डुअल-माइक और OReality Audio भी दिया गया है।
वीडियो कॉलिंग के लिए रियलमी जीटी प्रो 5जी में 16MP का कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर f/2.45 और फील्ड ऑफ व्यू 82.3° है। इसके जरिए 1080P वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
Realme GT 7 Pro 5G में 5800mAh की बड़ी बैटरी लगी है। इसको 120W फास्ट चार्जिंग से चार्ज किया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है।
Realme GT 7 Pro 5G को Amazon India से खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन के 12GB+256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 48,999 रुपये है। इस हैंडसेट का 16GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट 54,999 रुपये है।
Realme के इस स्मार्टफोन पर 4000 रुपये का डिस्काउंट कूपन मिल रहा है। इसके अलावा, मोबाइल फोन को 2,364 रुपये की EMI और 33,350 रुपये के एक्सचेंज ऑफर पर खरीदा जा सकता है।