Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: May 19, 2025, 02:06 PM (IST)
कंपनी ने वीवो वी40 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 50MP का Sony IMX921 लेंस, 50MP का वाइड एंगल और 50MP का Sony IMX816 टेलीफोटो लेंस मौजूद है। इसमें स्मार्ट ऑरा लाइट मिलती है।
Vivo V40 Pro में MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर मिलता है। इस हैंडसेट में 12 जीबी रैम और 512 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं, यह फोन एंड्रॉइड 14 बेस्ड फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए Vivo V40 Pro में डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।
वीवो वी40 प्रो में 6.78 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 2800 × 1260 पिक्सल, लोकल पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है।
वीडियो कॉलिंग के लिए वीवो वी40 प्रो के फ्रंट में 50MP का कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर f/2.0 है। इसके साथ हैंडसेट में हाई-रेजलूशन, डुअल व्यू, लाइव फोटो, नाइट, पोट्रेट, वीडियो और माइक्रो मूवी जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं।
वीवो वी40 प्रो में 5500mAh की बड़ी बैटरी लगी है। इसको 80W फास्ट चार्जिंग की मदद से फटाफट चार्ज किया जा सकता है। इस डिवाइस की डायमेंशन 16.436 cm × 7.510 cm × 0.758 cm है। इसका वजन 192 ग्राम है।
Vivo V40 Pro क्रोमा पर 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट 49,999 रुपये में मिल रहा है। इसका अपग्रेडेड मॉडल यानी 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट 55,999 रुपये में मिल रहा है।
IDFC, SBI, YES, Federal Axis और Kotak बैंक क्रेडिट यूजर्स को वीवो वी40 प्रो खरीदने पर फ्लैट 3000 रुपये का डिस्काउंट दे रहे हैं। इस पर 2,354 रुपये की ईएमआई दी जा रही है। फोन पर 42,499 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है।