comscore

5100mAh बैटरी, 8GB RAM और 45W SUPERVOOC Flash Charge सपोर्ट वाले Oppo K12x 5G को सस्ते में लाएं घर, मिल रहा Discount

5100mah Battery 8GB RAM 45W SUPERVOOC Flash Charge android 14 Oppo 12x 5G discount offer on flipkart check price: ओप्पो के इस स्मार्टफोन पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट।

Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Dec 24, 2024, 09:27 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Oppo K12x 5G (7)zoom icon
18

Oppo K12x 5G Display

OPPO K12x 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 1604 × 720, स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 89.90 प्रतिशत, रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1000 nits है। स्मार्टफोन का वजन 186 ग्राम है। फोन में Eye Comfort मोड भी दिया गया है। फोन 7.68mm अल्ट्रा स्लिम है।

Oppo K12x 5G (6)zoom icon
28

Oppo K12x 5G Specs

Oppo K12x 5G स्मार्टफोन के दो वेरिएंट आते हैं। फोन के बेस वेरिएंट में 6GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। हैंडसेट का टॉप वेरिएंट 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन में USB OTG और माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट भी मिलता है।

Oppo K12x 5G (3)zoom icon
38

Oppo K12x 5G Camera

फोटोग्राफी के लिए Oppo K12x 5G स्मार्टफोन के बैक साइड में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 32MP का मेन कैमरा और 2MP का पोट्रेट लेंस मिलता है। मेन कैमरा का अपर्चर f/1.8 और पोट्रेट लेंस का अपर्चर f/2.4 है। मेन कैमरा ऑटो फोकस को सपोर्ट करता है।

Oppo K12x 5G (4)zoom icon
48

Oppo K12x 5G Selfie Camera

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर f/2.0 है। फ्रंट कैमरा 30fps पर 720P वीडियो रिकॉर्ड करता है। इसमें पोट्रेट, नाइट, डुअल-व्यू वीडियो, स्टिकर, टेक्स्ट स्कैनर, स्लो मोशन, हाई रेजलूशन जैसे कई कैमरा फीचर्स दिए गए हैं।

Oppo K12x 5G (5)zoom icon
58

Oppo K12x 5G Battery

Oppo K12x 5G समार्टफोन में 5100mAh की बैटरी दी गई है। चार्जिंग के लिए फोन में USB Type-C पोर्ट दिया गया है। ओप्पो का यह 5G फोन 45W SUPERVOOC Flash Charge सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 5 और Bluetooth 5.3 के साथ 3.5mm का हेडफोन जैक मिलता है।

Oppo K12x 5G (2)zoom icon
68

Oppo K12x 5G SoC

Oppo K12x 5G स्मार्टफोन में Octa Core MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड ColorOS 14.0.1 पर रन करता है। वॉटर और डस्ट से सेफ्टी के लिए फोन में IP54 रेटिंग दी गई है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

Oppo K12x 5G (1)zoom icon
78

Oppo K12x 5G Price

Oppo K12x 5G स्मार्टफोन की कीमत 12,999 रुपये है। यह इसके बेस वेरिएंट की कीमत है। फोन का टॉप वेरिएंट 15,999 रुपये में आता है। फोन को तीन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इसमें Midnight Violet, Breeze Blue और Feather Pink शामिल हैं।

Oppo K12x 5Gzoom icon
88

Oppo K12x 5G Offer

Oppo K12x 5G स्मार्टफोन को अभी Flipkart से खरीदने पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। यह ऑफर सभी बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर मिल रहा है। साथ ही, फोन को मासिक किस्त और बेहतरीन एक्सचेंज ऑफर पर खरीदा जा सकता है।